All for Joomla All for Webmasters
टेक

5G Service in India: साल के अंत तक 25 शहरों में मिलने लगेगी 5G सर्विस, कीमत होगी काफी कम : अश्विनी वैष्णव

5G

नई दिल्ली, पीटीआई। भारत में 5G का इंतजार खत्म होने को है। सरकार से 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई है। साथ ही टेलिकॉम मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने ऐलान कर दिया है कि साल के आखिरी तक 5G सर्विस का लुत्फ कुछ चुनिंदा शहरों में उठाया जा सकेगा। मंत्री ने शनिवार को कहा कि साल के आखिरी तक देश के 20 से 25 शहरों में 5G सर्विस की तैनाती शुरू हो जाएगी।

भारत की 5G सर्विस बनेगी दुनिया के लिए उदाहरण 

वैष्णव ने संकेत दिया कि भारत मौजूदा डेटा कीमत दुनियाभर में कम है। नई सर्विस रोलआउट होने के बाद भी भारत डेटा कीमत के मामले में दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करने का काम करेगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत इस साल अगस्त और सितंबर से 5G सर्विस की तैनाती शुरू कर देगा। मंत्री ने कहा कि भारत 4जी और 5जी स्टैक विकसित कर रहा है, और डिजिटल नेटवर्क में दुनिया के लिए एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।

मेड इन इंडिया 5G प्रोडक्ट को अहमियत  

मंत्री ने कहा कि देश भारत में बनने वाले 4G और 5G प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को अहमियत दे रहा है। वैष्णव ने बताया कि भारत दुनिया में डेटा खपत के मामले में काफी आगे है। भारत में औसत मंथली डेट खपत 18 जीबी है। जबकि दुनिया का औसत डेटा खपत 11 जीबी है। साथ ही डेटा कीमत के मामले में भारत दुनिया में सबसे सस्ता देश है। दुनिया का ग्लोबल औसत डेटा रेट 25 अमेरिकी डॉलर है। जबकि भारत का औसत डेटा रेट 2 अमेरिकी डॉलर है। मंत्री ने दावा कि 5G टेक्नोलॉजी के आने के बाद डेटा ट्रांसफर की स्पीड बढ़कर 10 गुना ज्यादा हो जाएगी।

फोन आने पर मिलेगी कॉलर डिटेल 

मंत्री ने फेक फोन कॉल को लेकर जवाब दिया कि सरकार फेक फोन कॉल को रोकने के लिए एक KYC बेस्ड रेगुलेशन ला रही है, जिसमें कॉल आने पर कॉलर का फोटो आएगा। इससे यूजर्स कॉल करने वाले को पहचान सकेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top