All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Agnipath: 24 जून से शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया, 24 जुलाई को पहले फेज की परीक्षा, जानें भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स

Agnipath Scheme, Agniveer Recruitment Process : थलसेना अध्यक्ष मनोज पांडे की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि अग्निवीरों का पहला दल दिसंबर 2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक इन्हें तैनाती के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वायु सेना ने भी अग्निवीरों की भर्ती का ऐलान कर दिया है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर जोरदार हंगामा मचा हुआ है. छात्रों के विरोध प्रदर्शन (Agnipath protest) के बाद सरकार ने अग्निवीरों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस बीच रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से एक साझा प्रेस कॉंन्फ्रेंस रखी गई और इसमें अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना, नौसेना और वायुसेना की तरफ से भर्ती प्रक्रिया पर भी जानकारी दी गई है.

थलसेना अध्यक्ष मनोज पांडे की ओर से पहले ही बताया जा चुका है कि अग्निवीरों का पहला दल दिसंबर 2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएगा और अगले साल के मध्य तक इन्हें तैनाती के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वायु सेना ने भी अग्निवीरों की भर्ती का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल जानकारी…

विरोध के बावजूद सरकार अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए दो दिन के अंदर अधिसूचना जारी करेगी.

24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया. प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, एयर मार्शल एसके झा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी.

अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेश http://joinindianarmy.nic.in पर जारी होगा. पहले फेज की परीक्षा 24 जुलाई को होगी.

पहले बैच की भर्ती दिसंबर से पहले एयरफोर्स में हो जाएगी. 30 दिसंबर से अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू होगी.

नौसेना में अग्निवीरों के लिए विज्ञापन 25 जून को आएगा.

नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया की प्रॉसेस एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगी.

नौसेना के मुताबिक 21 नवंबर को पहले बैच का अग्निवीर रिपोर्ट करना शुरू कर देगा.

इंडियन आर्मी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

आर्मी के लिए अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के पहले हिस्से में रैली शुरू होगी, जो कि अगस्त सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तक चलेगा.

आर्मी में अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर के पहले या फिर दूसरे सप्ताह में आएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top