T20 Blast: टी20 ब्लास्ट के मुकाबले इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे हैं. बर्मिंघम बीयर्स के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने मैच के दौरान विरोधी टीम के बल्लेबाज को गेंद मार दी थी. ऐसे में उन पर 5 रन की पेनल्टी नियम के तहत लगाई गई.
लंदन. कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) ने टी20 ब्लास्ट के दौरान एक बड़ी गलती कर दी. इसका खामियाजा उनके साथ-साथ टीम को भी भुगतना पड़ा. बर्मिंघम बीयर्स और डर्बीशायर के मैच के दौरान यह घटना हुई. बर्मिंघम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे. जवाब में डर्बीशायर का स्कोर एक विकेट पर 111 रन था. 13वां ओवर कप्तान और तेज गेंदबाज ब्रेथवेट ही डाल रहे थे. बल्लेबाज वायने मेडसन ने गेंदबाज की ओर शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की, लेकिन इस बीच ब्रेथवेट ने गेंद उठाकर विकेट की ओर मारी. लेकिन गेंद मेडसन को लग गई. इसके बाद अंपायर्स ने टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई. आइए बताते हैं कि आखिर उन्हें यह सजा क्यों मिली.
कार्लोस ब्रेथवेट को क्रिकेट के नियम बनाने वाले संस्था एमसीसी के नियम अनफेयर प्ले के तहत सजा मिली और विराेधी टीम के स्काेर में 5 रन जोड़ दिए गए. नियम 42.3.1, किसी खिलाड़ी, अंपायर या किसी अन्य व्यक्ति पर अनुचित और खतरनाक तरीके से गेंद फेंकने की घटना से संबंधित है. हालांकि यह नियम इंटरनेशनल क्रिकेट और अन्य फ्रेंचाइजी टी20 टूर्नामेंट जैसे आईपीएल का हिस्सा नहीं है.
डिमेरिट प्वाइंट और दंड का नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले पर गेंदबाज पर डिमेरिट अंक के साथ जुर्माना भी लगाया जाता है. आईपीएल में खिलाड़ी को चेतावनी मिलती है और जुर्माना देना होता है. लेकिन टी20 ब्लास्ट और पाकिस्तान सुपर लीग ने एमसीसी के नियम को अपनाया है. इसलिए ब्रेथवेट और उनकी टीम पर 5 रन का दंड लगा. अंपायरों ने कार्लोस ब्रेथवेट के थ्रो को लापरवाह माना. मेडसन ने मैच के बाद ईसीबी को बताया कि मैं अपनी क्रीज पर था और ब्रेथवेट को देखा तक नहीं. मुझे पता है कि यह एक कड़ा मुकाबला था. लेकिन अगर उसने मुझे सिर के पिछले हिस्से पर गेंद मारी होती, जैसा कि अंपायरों ने माना. तो परेशानी हो सकती थी. क्योंकि गेंद फेंकने से पहले ही मैं क्रीज में वापस आ गया था.
ब्रेथवेट का विकेट भी नहीं दिला सका जीत
मैच में बर्मिंघम बीयर्स की ओर से सैम हेन ने सबसे अधिक नाबाद 73 रन बनाए. उन्होंने 40 गेंद का सामना किया. 7 चौके और एक छक्का लगाया. एडेम होस ने 20 और ब्रेथवेट ने 18 रन बनाए. सैम कॉनर्स ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. जवाब में डर्बीशायर ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 11 गेंद क खेल बाकी थी. मेडसन ने सबसे अधिक 55 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान शान मसूद ने भी 45 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट ने एक विकेट भी लिया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.