जियो-बीपी और नेक्सस मॉल्स ने बताया कि पहले चरण में ये चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में जून 2022 से उपलब्ध होंगे.
नई दिल्ली. नेक्सस मॉल्स (Nexus Malls) ने बुधवार को जियो-बीपी (Jio-bp) के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की. इस पार्टनरशिप के जरिए 13 शहरों में 17 नेक्सस मॉल्स पर जियो-बीपी इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन (Battery Swapping Stations) स्थापित करेगी. बता दें कि जियो-बीपी दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और दिग्गज एनर्जी कंपनी बीपी (BP) का ज्वाइंट वेंचर है.
स्थापित किए जाएंगे ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
जियो-बीपी और नेक्सस मॉल्स ने बताया कि पहले चरण में ये चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में जून 2022 से उपलब्ध होंगे. इस पार्टनरशिप के तहत नेक्सस मॉल की संपत्तियों पर दो और चार पहिया वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किए जाएंगे, जो 24 घंटे काम करेंगे.
देश के सबसे बड़े मॉल मालिकों में से एक
ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए नेक्सस मॉल्स ग्राहकों को मॉल में वाहन चार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. वर्तमान में 13 शहरों में 17 मॉल के साथ नेक्सस मॉल्स देश के सबसे बड़े मॉल मालिकों में से एक है. महामारी के दौरान नेक्सस मॉल ने ग्राहकों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए कई उपाय किए थे.
इलेक्ट्रिक वाहन के ग्राहकों को होगा फायदा
जियो-बीपी ने पिछले साल भारत के दो बड़े ईवी चार्जिंग हब का निर्माण करते हुए उसे लॉन्च भी किया था. जियो-बीपी एक ऐसे चार्जिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है, जिससे ईवी वैल्यू चेन के सभी स्टेकहोल्डर्स को फायदा होगा. जियो-बीपी की ईवी सेवाएं जियो-बीपी पल्स (Jio-bp Pulse) ब्रांड के तहत काम करती हैं. जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ ग्राहक आसानी से अपने आस-पास चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने ईवी को चार्ज कर सकते हैं.