केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना देश के सभी नागरिकों के लिए किसी भी राज्य की सरकारी राशन दुकान से राशन उपलब्ध करवाने के लिए अगस्त 2019 में शुरू की थी.
नई दिल्ली. असम ने आखिरकार राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ (Ration Card Portability) सेवा शुरू कर दी है. इसके साथ ही केंद्र का ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ यानी ओएनओआरसी (One Nation, One Ration Card) कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गया है. खाद्य मंत्रालय (Food Ministry) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays July 2022: जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ओएनओआरसी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के तहत कवर किए गए लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस (ePoS)-लैस राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना होगा.
ONORC लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बना असम
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि असम ओएनओआरसी लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. इसके साथ, ओएनओआरसी कार्यक्रम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे देश में खाद्य सुरक्षा ‘पोर्टेबल’ हो गई है.
ये भी पढ़ें– आने वाले 10 दिनों में बदलेंगे ये 5 नियम, निपटा लीजिए जरूरी काम वरना हो सकता है नुकसान
2019 में शुरू हुई थी ONORC योजना
नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना देश के सभी नागरिकों के लिए किसी भी राज्य की सरकारी राशन दुकान से राशन उपलब्ध करवाने के लिए अगस्त 2019 में शुरू किया था. एक देश, एक राशन कार्ड योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सरकार ने ‘मेरा राशन’ मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू किया है. यह ऐप लाभार्थियों को वास्तविक समय पर सूचना उपलब्ध करा रहा है. यह अभी 13 भाषाओं में उपलब्ध है. अब तक ऐप को गगूल प्ले स्टोर से 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.