UGC NET 2022 Exam Date, Hall Ticket, Syllabus: मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन भी 17 जुलाई में होना है. 5 जून को UPSE और उसके एक सप्ताह बाद ही UPPSE की परीक्षा को भी NTA ने ही आयोजित किया था.
UGC NET Exam 2022 Admit Card: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड का इंतजार लाखों कैंडिडेट्स कर रहे हैं. यूजीसी नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित कराती है. इसका सबसे बड़ी एक वजह यह भी हो सकती है कि इस बार 1 जून तक फॉर्म में सुधार करने के लिए विंडो खुली रही थी. जिसकी वजह से आगे कि प्रक्रिया में देर हुई है. इसके अलावा भी इसमें कई और चीजें हैं जिनकी वजह से देर हो रही है. इसमे जून और जुलाई में एनटीए द्वारा आयोजित कराए जाने वाले जेईई मेन्स 2022 के एग्जाम का असर भी इसपर देखने को मिल रहा है. इससे पहले 5 जून को UPSE और उसके एक सप्ताह बाद ही UPPSE की परीक्षा को भी NTA ने ही आयोजित किया था. इसके अलावा मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट यूजी परीक्षा का आयोजन भी 17 जुलाई में होना है.
पिछले साल भी दिसंबर में UGC NET Exam नहीं कराया गया था. इसलिए अब यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों एग्जाम एनटीए को एक साथ कराने हैं. इसलिए इसमें स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा हो गई है तो एनटीए पर इसका भी दवाब है. इस बार और पिछले सालों की तुलना में एग्जाम सेंटर्स की संख्या दोगुने से भी ज्यादा कर दी गई है. इस साल एनटीए कुल 541 सेंटर्स पर एग्जाम कराने की प्लानिंग कर रहा है. जिसकी तैयारी के लिए भी ज्यादा समय की जरूरत है. सेंटर्स की संख्या कोविड 19 को देखते हुए बढ़ाई गई है.
अब तक यूजीसी नेट की परीक्षा केवल 81 सब्जेक्ट्स में होती थी लेकिन इस बार यह परीक्षा 82 विषयों में होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल हिंदू स्टडीज एक नया सब्जेक्ट जोड़ा गया है जिसका सब्जेक्ट को-102 है. इस तरह कई चीजों का एक साथ होना यूजीसी नेट के एग्जाम में देरी का कारण बन रहा है.