Most Affordable CNG Cars: कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में नेक्सट जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया था, जो सीएनजी वेरिएंट में ऑल्टो (सीएनजी) से भी ज्यादा माइलेज देती है.
Top CNG Car: मारुति सुजुकी ऑल्टो बहुत ही किफायती प्रोडक्ट है. यह कार जितनी सस्ती है, उतना ही अच्छा माइलेज भी देती है. लेकिन, अगर हम आपसे कहें कि कोई कार इससे भी ज्यादा माइलेज दे सकती है, तो क्या आप यकीन करेंगे? यकीन करना ही होगा क्योंकि यह एकदम सही बात है. हालांकि, जो कार मारुति सुजुकी ऑल्टो से भी ज्यादा माइलेज देती है, वह भी मारुति सुजुकी की ही कार है. इसका नाम मारुति सुजुकी सेलेरियो है. कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में नेक्सट जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च किया था, जो सीएनजी वेरिएंट में ऑल्टो (सीएनजी) से भी ज्यादा माइलेज देती है.
मारुति सेलेरियो के वेरिएंट और कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो के बाजार में 8 वेरिएंट आते हैं. इसकी कीमत लगभग 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. इसका बेस वेरिएंट LXI 1L ISS 5MT है, जिसकी कीमत 525000 रुपये रुपये हैं और इसका टॉप वेरिएंट ZXI+ 1L ISS AGS है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये है. इसके VXI CNG 1L 5MT वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये हैं.
मारुति सेलेरियो का माइलेज
मारुति सुजुकी सेलेरियो पेट्रोल का माइलेज 26.68 km का है. वहीं, इसके CNG वेंरिएंट (VXI CNG 1L 5MT) का माइलेज 35.60 km/kg है जबकि मारुति सुजुकी की नई ऑल्टो एस-सीएनजी का औसत माइलेज 31.59 किमी/किलोग्राम का है. यानी, मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी वेरिएंट का माइलेज ज्यादा है.
मारुति सेलेरियो का इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
नई मारुति सेलेरियो में नया K10C डुअलजेट 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आता है, जो 66 hp पावर और 89 Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.