All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Bride Groom Video: जयमाला सेरेमनी में शराब पीकर पहुंचा दूल्हा तो भड़क गई साली, दुल्हन के सामने ही बरसा दिए चांटे- देखें वीडियो

Bride Groom Video: इस वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी ही शादी में शराब पीकर पहुंच जाता है. उसकी हरकत पर साली भड़क गई और बारातियों के सामने ही अच्छे से खबर ले ली.

Bride Groom Video: शादियों में कई तरह की घटनाएं घट जाती हैं, जिसे देखने के बाद खूब हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. कभी दूल्हे के दोस्त कुछ फनी हरकत कर जाते हैं, तो कभी खुद दूल्हा ही पीकर टुन हो जाता है और फिर जो माहौल बनता है वो देखने वाला होता है. अभी ऐसा ही एक शादी से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जो शराबी दूल्हे से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि जयमाला के समय दूल्हा शराब पीकर पूरी तरह से टुन हो जाता है. जब जयमाला पहनाने की बारी आती है तो अपनी साली को पहना देता है. भरी महफिल में फिर दूल्हे की पिटाई हो जाती है

शराब पीकर पहुंचा दूल्हा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शादी का मौहाल बना हुआ है. सभी जयमाला में दूल्हे का इंतजार कर रहे होते हैं, मगर दूल्हा शराब पीकर वहां पहुंचता है. वो बिल्कुल भी होश में नहीं दिखाई दे रहा है. स्टेज पर जैसे-तैसे उसे लेकर लोग पहुंचते हैं. दूल्हे की इस हरकत पर साली को काफी गुस्सा आ जाता है. वो बड़बड़ाते हुए उसकी आरती उतारती है और जयमाला पहनाने के लिए बोलती है. लेकिन दूल्हा लड़खड़ाते हुए साली को ही जयमाला पहना देता है. उसकी इस हरकत पर साली उसे खूब चांटे मारती है.

यहां देखिए वीडियो:

भरी महफिल में हुई पिटाई

इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे दूल्हे की साली काफी नाराज हो जाती है और फिर दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर देती है. दुल्हन उसे ऐसा न करने के लिए कहती है लकिन फिर भी वो नहीं मानती है. दूल्हा भी चुपचाप पिटता रहता है. यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है और इसे @Vikki19751 नाम के ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किया गया है. हालांकि, इसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से क्रिएट किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top