Presidential Election 2022: एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है. चुनाव महज औपचारिकता बस ही है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने द्रौपदी मुर्मु को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
Presidential Election 2022: आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और उड़ीसा की सत्ताधारी बीजेडी ने विपक्ष का गणित बिगाड़ दिया है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बाद अब आंध्र प्रदेश के सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है. अगर पूरा विपक्ष एकजुट होकर यशवंत सिन्हा को वोट करे तो भी बिना बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन के जीतना असंभव है
वाईएसआर कांग्रेस के नेता और आंध्र प्रदेश के वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने की घोषणा की. राष्ट्रपति पद के लिए पहली आदिवासी और एक महिला के नामांकन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी द्रौपदी को वोट करेगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने गुरुवार रात एक बयान में कहा कि जगन मोहन रेड्डी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के कारण नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे जो पहले से ही निर्धारित थी. वाईएसआरसीपी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी और एक महिला को नामित करना एक अच्छा अवसर है. इसलिए पार्टी भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही द्रौपदी मुर्मू को समर्थन दे रही है.
वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में सामाजिक न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने में देश में अग्रणी पार्टी के रूप में वह द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. पार्टी ने यह भी घोषणा की कि उसके संसदीय दल के नेता वी. विजयसाई रेड्डी और लोकसभा में उसके नेता पी.वी.मिधुन रेड्डी, मुर्मू द्वारा नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. लेकिन पूरा विपक्ष एकजुट नहीं हो पाया. विधायक और सांसदों की संख्याबल के हिसाब से देखें तो एनडीए के पास 5 लाख 26 हजार 966 वोट है तो यूपीए के पास दो लाख 64 हजार 158 वोट ही हैं. एनडीए को अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए सिर्फ 12 हजार 492 वोट वैल्यू की जरुर है. बीजेपी और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से बहुमत का आंकड़ा पार हो जाएगा. बीजेपी के पास 31 हजार 668 वोट और वाईएसआर कांग्रेस के पास 45 हजार से ज्यादा वोट हैं.
ऐसे समझें वैल्यू वोट
लोकसभा सांसद- 378000
राज्यसभा सांसद- 160300
विधायक- 540615
कुल वोट- 1078915
बहुमत का आंकड़ा- 539458