All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Flipkart Electronics Sale का छप्परफाड़ Offer! 26 हजार रुपये से कम में खरीदें 75 हजार का 55-इंच वाला Smart TV

Flipkart Electronics Sale: ऑनलाइन शॉपिंग ऐप फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कुछ दिनों से Flipkart Electronics Sale चल रही है जिसमें आपको स्मार्ट टीवी, एसी, फ्रिज, स्मार्टफोन और ऐसे कई सारे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल से आप 55-इंच के स्मार्ट टीवी को आधी से भी कम कीमत में घर लेकर जा सकते हैं.. 

Flipkart Electronics Sale 2022 Smart TV Offer: क्या आप भी घर बैठे बड़े पर्दे पर फिल्मों का मजा उठाना चाहते हैं? अगर आप भी अपने घर के लिए एक कमाल के डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी (Smart TV) की तलाश कर रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल की जानकारी है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर कुछ दिनों से Flipkart Electronics Sale चल रही है जिसमें आपको तमाम ब्रांड्स के अलग-अलग साइज के स्मार्ट टीवी समेत कई सारे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर भी भारी छूट दी जा रही है. आज हम Vu Premium के 55-इंच के Smart TV पर मिलने वाले ऑफर की बात कर रहे हैं जिसमें आप इसे 75 हजार रुपये की जगह 26 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे.. 

55-इंच के स्मार्ट टीवी को खरीदें बेहद सस्ते में 

सेल के दौरान जिस 55-इंच के स्मार्ट टीवी की हम बात कर रहे हैं वो Vu Premium 139cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV है. आपको बता दें कि इस टीवी को 75 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस टीवी पर फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के तहत 49% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर केवल 37,999 रुपये हो गई है. इस टीवी को ईएमआई (EMI) पर भी खरीदा जा सकता है. साथ ही, इस डील में आपको कई सारे एडिश्नल ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.  

ऐसे खरीदें 26 हजार रुपये से कम में 

अगर आप इस स्मार्ट टीवी को खरीदते हैं और इसका पेमेंट SBI के क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आप 11 हजार रुपये और बचा सकेंगे, जिससे आपके लिए इस स्मार्ट टीवी की कीमत 25,749 रुपये हो जाएगी. 

स्मार्ट टीवी के धांसू फीचर्स 

Vu Premium का 55-इंच का यह स्मार्ट टीवी एक अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी है. एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टीवी में आपको 55-इंच का अल्ट्रा एचडी 4K एलईडी डिस्प्ले और 3,840 x 2,160 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिलेगा. यह स्मार्ट टीवी 30W के साउन्ड आउटपुट और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

आपको बता दें कि यह स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स को भी सपोर्ट करता है. इस टीवी में आपको बिल्ट-इन वाईफाई, एस-मास्टर डिजिटल ऐम्प्लिफाइअर, कनेक्टिविटी के लिए कई सारे पोर्ट्स, हेडफोन जैक और स्मार्ट रिमोट जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top