नई दिल्ली. राशन कार्ड (Ration Card) न केवल पहचान का एक डॉक्यूमेंट है बल्कि इससे सरकारी राशन भी मिलता है. अगर यह किसी के पास नहीं है तो वह कई सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से भी वंचित रह सकता है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) के जरिए सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन बांटना शुरू किया है. राशन कार्ड के जरिए सही लोगों को योजना का लाभ मिले इसलिए सरकार ने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कोयला मंत्रालय का अनुमान, 2030 तक 140 मिलियन टन तक पहुंच सकता है कच्चे कोकिंग कोयले का उत्पादन
पहले राशन कार्ड को आधार से लिंक के लिए सरकार ने 31 मार्च 2022 तक डेडलाइन तय की थी. बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया. दरअसल, राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का मकसद सरकार का ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना को सही ढंग से लागू करना है. इससे लाभार्थियों को ये फायदा मिलेगा कि वे देशभर में कहीं से भी राशन प्राप्त कर पाएंगे. इसके साथ ही आधार से राशन कार्ड लिंक होने पर इसमें फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगी और अपात्र लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
ऑनलाइन और ऑफलाइन करा सकते हैं लिंक
सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही विकल्प दिए हैं. ऑफलाइन आधार कार्ड से राशन कार्ड को जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड की कॉपी, राशन कार्ड की कॉपी और राशन कार्ड धारक की पासपोर्ट साइज फोटो राशन डिपो पर जमा करनी होगी. राशन डिपो पर अपने आधार कार्ड का बायोमैट्रिक डाटा वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन ऐसे करें लिंक
- सबसे पहले Aadhar की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद Start Now ऑप्शन पर क्लिक करें अपना पता भरें.
- इसके बाद राज्य और जिले की जानकारी भरें.
- इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ ऑप्शन का चुनाव करें.
- आगे आधार, राशन नंबर और ई-मेल एड्रेस भरें.
- इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
- इसे फिर करते ही दोनों आपस में लिंक हो जाएंगे.