All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI में है अकाउंट, केवल याद रखें अब ये एक नंबर, A to Z समस्या का हल

अगर आपका बैंक खाता भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) में है, तो ये खबर पक्का आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को फोन पर ही सारी बैंकिंग सर्विस देने के लिए एक टोल फ्री नंबर शुरू किया है. इस नंबर पर आपकी बैंक अकाउंट से जुड़ी A to Z समस्याओं का हल हो जाएगा.

एसबीआई कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस

ये भी पढ़ें– Dish TV से जवाहर गोयल बाहर, ये Yes बैंक की जीत कैसे, यहां समझें

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को 24×7 बैंकिंग सर्विस देने के लिए कॉन्टेक्ट सेंटर सर्विस शुरू की है. इसके लिए उसने याद रखने में आसान दो नंबर 1800 1234 और 1800 2100 शुरू किए हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप कभी भी और कहीं भी एसबीआई खाते से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. इन नंबर पर कॉल करके आप इन बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं…

फोन नंबर पर मिलेंगी ये सर्विसेस

इन फोन नंबरों पर कॉल करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस, आखिरी 5 लेनदेन की जानकारी, एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने जैसे काम कर सकते हैं. इसके अलावा एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट भी दर्ज करा सकते हैं. इतना ही नहीं इन नंबरों पर आप एटीएम कार्ड का डिस्पैच स्टेटस जान सकते हैं, साथ ही चेक बुक का डिस्पैच स्टेटस भी जान सकते हैं. इसके अलावा टीडीएस से जुड़ी जानकारी और ब्याज की डिटेल्स भी इन नंबर पर पता की जा सकती है.

ये भी पढ़ें–7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है HRA, DA बढ़ोतरी पर सब कुछ निर्भर

Say goodbye to all your banking worries!

Call SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234.#SBI #SBIContactCentre #TollFree #PhoneBanking #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/iHYViwqwmJ— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 25, 2022

इन सर्विसेस के अलावा भी इन नंबरों पर कॉल करके आप बैंकिंग से जुड़ी लगभग सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र का एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है, जबकि ये दुनिया के Top-50 बैंकों में भी शामिल है. आजादी से पहले इसे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था. भारत के बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई की हिस्सेदारी 23% से अधिक है. देशभर में इसकी 22 हजार से अधिक शाखाएं हैं, वहीं इसके पास 62,000 से ज्यादा एटीएम मशीन का नेटवर्क है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top