All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vrindavan: 27 जून को छह घंटे प्रतिबंधित रहेगा यातायात, वृंदावन आने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें

वृंदावन में 27 जून को राष्ट्रपति आ रहे हैं। वह यहां बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। उनके आगमन से आधे घंटे पूर्व ही श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो राष्ट्रपति के प्रस्थान तक जारी रहेगा।

विस्तार

अगर 27 जून को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने वृंदावन आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस दिन यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव के साथ-साथ पूरे शहर में करीब छह घंटे ट्रैफिक संचालन प्रतिबंधित कर दिया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में प्रात: 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक परिवर्तन किया गया है।  

यह रहेगी व्यवस्था 

  • वृंदावन कट से वृंदावन की ओर एवं छटीकरा से वृंदावन की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 
  • गोकुल रेस्टोरेंट, मसानी चौराहे से वृंदावन की ओर सभी भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 
  • 100 शैय्या से 100 फुटा की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 
  • नंदनवन कट से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, टेंपो आदि परिक्रमा मार्ग की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। 
  • मल्टीलेवल पार्किंग से प्रेम मंदिर की ओर सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • पापड़ी चौराहे से रमणरेती की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • रमणरेती चौकी बैरियर से परिक्रमा मार्ग और ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर चार पहिया, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  
  • जैत के सामने से वीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित वाहनों को छोड़कर रामताल की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • एनएच 19 से गरुण गोविंद मंदिर मार्ग पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  
  • पानीघाट तिराहा से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन परिक्रमा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। 
  • देवी आटस गांव की ओर से सभी प्रकार के वाहन नगला कीकी गांव की ओर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
  • रामताल चौराहे से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वालों के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन कृष्णा कुटीर की ओर प्रतिबंधित किए जाएंगे।
  • हरी निकुंज चौराहा से ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • अटल्ला चुंगी चौराहा से सभी प्रकार के वाहन परिक्रमा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • हनुमान चौराहे से विद्यापीठ चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।  
  • नोट: वीवीआईपी कार्यक्रम के समय आपातकालीन वाहन (एंबुलेंस) आदि को मुक्त रखा गया है। 

मंदिर परिसर और आसपास कड़ी सुरक्षा

ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए आ रहे राष्ट्रपति वीआईपी रोड से मंदिर तक गोल्फ कार से आएंगे। मंदिर के गेट पर पहुंचने के बाद वह पैदल पहुंचेंगे। उनके आगमन से आधे घंटे पूर्व ही श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो राष्ट्रपति के प्रस्थान तक जारी रहेगा। मंदिर में पहली बार ग्रीन रूम बनाया जा रहा है। मंदिर में साफ-सफाई की जा रही है। मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि मंदिर की सिक्योरिटी सुरक्षा में नहीं रहेगी। पूरे मंदिर परिसर को एनएसजी के कमांडो कब्जे में ले लेंगे। 

बम निरोधक दस्ते ने की जांच

राष्ट्रपति के आगमन से पहले शनिवार को बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वैड में शामिल जवान, खुफिया विभाग ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल कृष्णा कुटीर का निरीक्षण किया। इसके बाद ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर के चप्पे चप्पे के निरीक्षण के लिए बम डिस्पोजल स्क्वैड, एएस चेकिंग स्क्वैड तथा एंटी माइंस चेकिंग स्क्वैड ने भी पड़ताल की।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top