Commercial Gas Connection Price Rise: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस कनेक्शन लेने पर सेक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ा दिया है. कनेक्शन की बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. इसके पहले 16 जून घरेलू गैस कनेक्शन के दाम बढ़ाए गए थे.
ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: सीनियर सिटीजन के लिए सेविंग की एक शानदार स्कीम, मिलता है बैंक से ज्यादा रिटर्न
LPG Connection Price Rise: अब एलपीजी (LPG) का कॉमर्शियल कनेक्शन (Commercial Connection) लेना और महंगा हो जाएगा. इसके लिए सेक्योरिटी डिपॉजिट (Security Deposit) पहले से कहीं ज्यादा देना होगा. बता दें, तेल कंपनियों ने डोमेस्टिक एलपीजी कनेक्शन (Domestic LPG Connection) के बाद अब कॉमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के सेक्योरिटी डिपॉजिट के रेट को बढ़ा दिया है. ये नई दरें 28 जून (मंगलवार) से लागू हो गई हैं. अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर 2,550 रुपये के बजाय 3,600 रुपये देने होंगे. यहां यह कह सकते हैं कि 19 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सेक्योरिटी डिपॉजिट पर सीधे-सीधे 1,050 रुपये बढ़ा दिए हैं.
जानें- 47.5 किग्रा वाले गैस कनेक्शन देने होंगे कितने रुपये
19 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन पर 1,050 रुपये बढ़ाए जाने के बाद 47.5 किग्रा के गैस कनेक्शन के सेक्योरिटी डिपॉजिट की दरों को भी बढ़ाया गया है. 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की दर को बढ़ाकर तेल कंपनियों ने 7,350 रुपये कर दिया गया है. पहले इस कनेक्शन के लिए 6,450 रुपये देने होते थे. लेकिन इसमें भी 900 रुपये प्रति गैस कनेक्शन का इजाफा किया है.
LOT के साथ 19 और 47.5 किलो वाले कनेक्शन के दाम
LOT के साथ 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम में भी इजाफा किया गया है. कनेक्शन के दाम में 4,800 रुपये से बढ़ाकर इसे 5,850 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा LOT के साथ 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम 8,700 रुपये से बढ़ाकर 9,600 रुपये किया गया है.
ये भी पढ़ें– GST के 5 साल : सरकार और आम आदमी दोनों को फील गुड करा रहा नया टैक्स नियम, कितना हुआ बदलाव?
पहले एलपीजी गैस कनेक्शन के सेक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया
16 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के वन टाइम डिपॉजिट दर में बढ़ोतरी की थी. घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन में डिपॉजिट रेट को 1,450 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये कर दिया गया था. यानी कि घरेलू गैस कनेक्शन के सेक्योरिटी डिपॉजिट में 750 रुपये का इजाफा किया जा चुका है.