Sawan 2022: सावन का महीना शुरू होते ही त्योहारों की झड़ी लग जाती है. इस महीने का इंतजार खासतौर पर रक्षाबंधन के त्योहार के लिए किया जाता है.
Sawan 2022: हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद ही खास और पवित्र माना गया है. यह पूरा महीने भगवान भोलेनाथ को समर्पित है और इस दौरान पूरे विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन किया जाता है. (Sawan Ka Mahina) इस साल सावन का महीना जुलाई से शुरू हो रहा है और अगस्त में समाप्त हो जाएगा. (Rakshabandhan 2022 Date) इस महीने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि सावन में रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार आता है. आइए जानते हैं इस बार किस दिन है रक्षाबंधन और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.
इस दिन शुरू होगा सावन का महीना
भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना इस बार 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है और यह 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्त हो जाएगा.
सावन सोमवार व्रत तिथि
बता दें कि सावन के महीने में पहला सोमवार 18 जुलाई को है और इस दिन सावन के सोमवार का व्रत रखा जाएगा. दूसरी सोमवार 25 जुलाई, तीसरा सोमवार 1 अगस्त, चौथा सोमवार 8 अगस्त और अंतिम सोमवार 12 अगस्त को है. इस बार सावन के महीने में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे.
रक्षाबंधन की तिथि और शुभ मूहुर्त
इस बार भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 11 अगस्त को है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी. जो कि अगले दिन यानि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी.
राखी बांधने का उत्तम समय
राखी बांधने का शुभ समय 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा और रात 9 बजकर 14 मिनट पर रहेगा. इस शुभ समय में बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं.
सावन माह का महत्व
हिंदू धर्म के अनुसार सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है और पूरे महीने उनका पूजन किया जाता है. लोग सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत करते हैं और मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ यदि आपकी उपासना से प्रसन्न हो जाएं तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.