ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 52,897.16 पर खुला.
Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 52,897.16 पर खुला. दूसरी तरफ 50 अंक वाला निफ्टी 15,774.50 अंक पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : कच्चा तेल 3 डॉलर सस्ता, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट? चेक करें ताजा रेट
हालांकि कुछ देर बाद ही शेयर बाजार में हरियाली देखी गई. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर 53,278.19 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 68 अंक की तेजी के साथ 15,867.25 पर पहुंच गया.
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख
दूसरी तरफ ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेत मिले. बुधवार को डाउ जोंस में 82 अंक की बढ़त रही और यह 31,029.31 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं S&P 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट रही. इसके अलावा नैस्डैक (Nasdaq) में भी कमजोरी रही. बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव रहा.
ये भी पढ़ें– GST काउंसिल की बैठक में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या हुआ? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया
बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थम गया. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरकर 53,026.97 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान एक समय इसमें 564.77 अंक की गिरावट देखी गई थी. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.10 अंक की गिरावट के साथ 15,799.10 अंक पर बंद हुआ.