दिल्ली से गुरुग्राम सफर करने वालों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. बेनिटो जुआरेज़ मार्ग पर बनाया गया अंडरपास अब चालू हो गया है. दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को अब जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.
Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वालों को केजरीवाल सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत दी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बेनिटो जुआरेज मार्ग पर बनाए गए अंडरपास का लोकार्पण किया.अंडरपास चालू होने से अब लाखों लोगों को रोजाना जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि बेनिटो जुआरेज़ मार्ग पर 1.2 किमी वाई (Y) आकार के आधुनिक अंडरपास के लोकार्पण से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वालों को अब जाम में नहीं जूझना पड़ेगा. लाखों लोगों का रोजाना समय बचेगा. उन्होंने दावा किया कि इस अंडरपास चालू हो जाने से हर साल दिल्लीवासियों का 18 रुपये करोड़ बचेगा.
मनीष सिसोदिया ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इस अंडरपास को आधुनिक तरीके से बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अंडरपास चालू होने से अब लोग आराम से गुरुग्राम जा सकेंगे. पहले लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ता था.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का यह पहला ऐसा अंडरपास है जो Y शेप का है. ऐसा खूबसूरत अंडरपास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को बधाई. इसका फायदा आसपास के लोगों को होगा ही लेकिन गुरुग्राम और दिल्ली वाले लाखों लोगों को इससे राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसे सुबह के वक्त गुरुग्राम से दिल्ली आने के लिए खोला जाएगा और शाम में दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए खोला जाएगा. इसके चालू होने से 2181 लीटर डीजल-पेट्रोल की बचत होगी. इसके अलावा प्रदूषण भी कम होगा.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल का सपना है स्कूल और अस्पताल शानदार होने चाहिए. दूसरा सपना दिल्ली की सड़कें शानदार होनी चाहिए. सिसोदिया ने कहा कि 1400 किलोमीटर की सड़क को खूबसूरत बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है. नारायणा से सत्य निकेतन की सड़क खूबसूरत कर रहे हैं. धीरे धीरे 1400 किलोमीटर सड़कों को खूबसूरत कर देंगे. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है नई नई चीज़ों के साथ पुरानी भी ठीक कर रहे हैं. 7 पॉइंट पर भारी पानी भरता था लेकिन इस बार 6 पॉइंट पर प्रॉब्लम नही हुई.