देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। ये दावा ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने किया है। एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक एसबीआई का शेयर अगले एक साल में 665 रुपये के भाव तक जा सकता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने खरीदने की भी सलाह दे दी है।
अभी क्या है कीमत: बीते शुक्रवार को बीएसई इंडेक्स पर एसबीआई का शेयर भाव 466.90 रुपये था। ब्रोकरेज के अनुमान से तुलना करें तो हर शेयर पर निवेशकों को 200 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आपको यहां बता दें कि शेयर 7 फरवरी 2022 को 549.05 रुपये के भाव पर गया था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। ब्रोकरेज अनुमान से यह भाव करीब 116 रुपये कम है। फिलहाल, बैंक का मार्केट कैपिटल 4,16,690 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें– एनारॉक का दावा- दिल्ली-NCR में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री 19% घटी, नई सप्लाई में भी गिरावट
पॉजिटिव क्यों है ब्रोकरेज: ब्रोकरेज का कहना है कि कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, एसबीआई आगे बढ़ने में कामयाब रहा और वित्त वर्ष 2022 में एक मजबूत क्रेडिट ग्रोथ दिया है। बैंक का फोकस-रिटेल, एसएमई और कॉरपोरेट में उच्च गुणवत्ता वाले ग्राहकों पर है। पिछले कुछ साल में बैंक का बैलेंश सीट भी मजबूत हुआ है। इसके अलावा बैंक के एनपीए में सुधार की वजह से भी ब्रोकरेज पॉजिटिव नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें– Indian Railway: ट्रेन में कितने रुपये में मिलता है खाने-पीने का सामान, सफर करने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 82,613 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81,327 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल लाभ 55 फीसदी बढ़कर 31,676 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 20,410 करोड़ रुपये था।