भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आने के बाद नेट्स में लौट आए हैं. सोमवार को रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज से पहले अपना पहला नेट सेशन किया. बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए रोहित ने नेट सेशन का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “रोहित शर्मा नेट में उतरें, सीमित ओवर फॉर्मेट खेलने की तैयारी.” वीडियो में रोहित भारतीय टीम के सीनियर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. अश्विन और रोहित, दोनों ही भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल रहे है.
लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए. जबकि अश्विन को एजबेस्टन टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. टीम इंडिया ने चार तेज गेंदबाजों के साथ रवींद्र जडेजा को स्पिन ऑलआउडर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह दी.
हालांकि अश्विन भारत के सीमित ओवर फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं लेकिन रोहित इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनने वाले हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 7 से 10 जुलाई के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, वहीं 12 से 17 जुलाई के बीच दोनों टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी.
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.