Indian Railways: बिलासपुर डिविजन पर अमलाई-बुढ़ार रेल सेक्शन के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से पूर्वोत्तर रेलवे पर संचालित कई ट्रेनों खासकर दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस ट्रेनों को सेवाओं को दोनों दिशाओं में निरस्त किया गया है.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Validity: आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कितने दिनों तक वैलिड है आपका आधार कार्ड
नई दिल्ली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर डिविजन (Bilaspur Division) पर अमलाई-बुढ़ार रेल सेक्शन (Amlai-Burhar section) के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य किये जाएंगे. इस कारण से ट्रेफिक ब्लॉक दिया जा रहा है जिसकी वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) पर संचालित कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक अमलाई-बुढ़ार रेल सेक्शन (Amlai-Burhar section) के बुढ़ार स्टेशन पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग कार्य की वजह से दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस ट्रेनों को दोनों दिशाओं में निरस्त किया गया है. इन ट्रेनों की सेवा निम्नानुसार प्रभावित रहेगी.
ये भी पढ़ें– ट्रेन में अपने साथ कितने किलो तक सामान मुफ्त ले जा सकते हैं यात्री? हर श्रेणी के लिए अलग-अलग है छूट
-दुर्ग से 08, 13, 15 एवं 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 10, 15, 17 एवं 22 जुलाई, 2022 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-बरौनी से 07 से 20 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-गोंडिया से 08 से 21 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.