All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

ये है वो जगह जहां रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को किया था प्रपोज, आप भी घूम आइये यहां

दुनिया में ऐसी कई जगहें होती हैं, जो बेहद खास होती हैं, लेकिन जब इन जगहों से किसी सेलिब्रिटी का किस्सा जुड़ जाता है, तो ये उनके फैंस के लिए और ज्यादा अहम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको उस जगह के बारे में बताया जाए, जहां बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को प्रपोज किया था, तो आप भी उस जगह को घूमने के बारे में जरूर सोचेंगे.

दुनिया में ऐसी कई जगहें होती हैं, जो बेहद खास होती हैं, लेकिन जब इन जगहों से किसी सेलिब्रिटी का किस्सा जुड़ जाता है, तो ये उनके फैंस के लिए और ज्यादा अहम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आपको उस जगह के बारे में बताया जाए, जहां बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को प्रपोज किया था, तो आप भी उस जगह को घूमने के बारे में जरूर सोचेंगे. क्योंकि यह कोई ऐसी-वैसी जगह नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां रणबीर ने आलिया से अपनी दिल की बात कही थी.

इस बात का खुलासा भी दोनों की शादी के बाद अब हुआ है. कॉफी विद करण के नए एपिसोड में आलिया भट्ट ने उस खूबसूरत जगह के बारे में बताया है, जहां उन्हें रणबीर ने प्रपोज किया था. आइये जानते हैं कौन-सी है यह खूबसूरत जगह

रणबीर ने आलिया को यहां किया था प्रपोज

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट को केन्या के मसाई मारा में प्रपोज किया था. यह जगह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में गिनी जाती है. मसाई मारा अफ्रीका में वन्यजीव संरक्षण के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है. इस खूबसूरत जंगल में आप अफ्रीकी तेंदुए, शेर, चीता और बहुत-से जंगली जानवरों को देख सकते हैं. यहां के दूर-दूर तक फैले मैदान, और वहां घूमते जंगली जानवर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे और आपका सफर और ज्यादा एडवेंचर्स हो जाएगा.

\

मसाई मारा में लीजिए जंगल सफारी का मजा

मसाई मारा में आप जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं. सोचिए जरा आपकी जीप के आगे-आगे जब शेर और अन्य जंगली जानवर चल रहे होंगे तो आप कितना रोमांचित होंगे. इस खूबसूरत वन्यजीवों के लिए संरक्षित जगह में कई बार तो जानवर सैलानियों की जीप सफारी के ऊपर ही चढ़ जाते हैं. यह जगह दक्षिण-पश्चिम केन्या में करीब 580 वर्ग मील के क्षेत्र में फैली हुई है. इसकी दक्षिणी सीमा केन्या-तंजानिया सीमा से लगी हुई है. इस जगह के बीच से होकर मारा नदी बहती है. केन्या के मसाई मारा राष्ट्रीय अभयारण्य में जेब्रा, हिरण, चिंकारा,हाथी,चीता आदि जानवर पाए जाते हैं. यह जगह अफ्रीकन सफारी के लिये दुनियाभर में फेमस है. यहां 500 शेर तकरीबन 20 झुंडों में रहते हैं.

यहां सैलान हॉट एयर बैलून की सवारी भी कर सकते हैं. सोचिये जरा दूर-दूर तक फैले हुए घास के मैदान और वहां घूमते हुए जंगली जानवरों के बीच ऊपर आसमान में गुब्बारे की सवारी का लुत्फ उठाने में कितने मजे आएंगे. इतना ही नहीं, गर्म हवा के गुब्बारे की सवारी के दौरान आप यहां शैंपन का आनंद ले सकते हैं और अपने ट्रिप को और ज्यादा मजेदार बना सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top