Shinzo Abe Shot: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पीछे से शिंजो आबे पर गोली चलाई गई है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को नारा शहर में गोली मार दी गई है. जापान के स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी है. NHK की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक स्पीच के दौरान गिर पड़े. जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि वे शायद घायल हो गए हैं. एनएचके के एक रिपोर्टर ने मौके पर गनशॉट जैसी आवाज सुनी और देखा के आबे खून से लथपथ हैं.
स्पीच के दौरान मारी गोली
बता दें कि शिंजो आबे पश्चिमी जापान के शहर नारा में भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उन पर हमला हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि उनके सीने में गोली लगी है. हालांकि जापान की पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया है, जिसने शिंजो आबे पर गोली चलाई थी.
पीछे से चलाई थी गोली
शिंजो आबे पर हमला शुक्रवार को स्थानीय समय 11.30 के आसपास हुआ. आबे को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था. शिंजो आबे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, गोली चलने जैसी आवाज सुनी गई और एक संदिग्ध को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर मौजूद एनएचके वर्ल्ड न्यूज के एक रिपोर्टर ने कहा कि आबे के भाषण के दौरान उन्हें लगातार दो धमाके की आवाज सुनाई दी गई थी.