Sarkari Naukri 2022: नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती होगी. सिविल और मैकेनिकल में डिग्री लेने वाले युवा इसके पात्र होंगे.
Career News in Hindi: यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) यूपी में सरकारी नौकरी (UP Govt Jobs) की तलाश कर रही युवाओं के लिए खुशखबरी, होगी 600 इंजीनियर की भर्तीकी तलाश कर रहे युवाओं को सरकार खुशखबरी देने जा रही है. प्रदेश में 600 इंजीनियरों की भर्ती इसी महीने होने जा रही है. ये नौकरी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की तरफ से की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, ये भर्ती संविदा के आधार पर होगी. बताया जा रहा है कि नौकरी पाने वाले लोगों को नियुक्ति पत्र भी इसी माह दे दिया जाएगा. जिन युवाओं को नौकरी दी जाएगी वे जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किए जाएंगे. सिविल और मैकेनिकल में डिग्री लेने वाले युवा इसके पात्र होंगे.
नमामि गंगे एंव ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर आधारित भर्ती प्रक्रिया के साथ 15 दिन में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया है. जूनियर इंजीनियरों को भर्ती के बाद तुरंत विभाग में तैनात करने की तैयारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में 525 सिविल और 75 इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के पदों पर जूनियर इंजीनियरों की भर्ती होगी. अभी तक सेवायोजन पोर्टल में पंजीकृत जूनियर इंजीनियर(सिविल) पद के लिए करीब 8 हजार लोगों ने आवेदन किया है वहीं इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं.
विभाग के अनुसार, परीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके 15 दिन के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. विभाग का कहना है कि इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी. कोई किसी के प्रलोभन में न आए और कोई नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर पैसे मांगे उसे न दें और पुलिस को सूचना दें.