All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

गोटबाया राजपक्षे के दौरे को लेकर सिंगापुर का बयान- निजी दौरे पर हैं श्रीलंका के राष्ट्रपति, शरण नहीं मिली

Sri Lanka Economic Crisis, Gotabaya Rajapaksa: सिंगापुर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की तरफ से किसी भी तरह से शरण की मांग नहीं की है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है. सिंगापुर आमतौर पर शरण की मांग को स्वीकार नहीं करता है.

नई दिल्ली : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) मालदीव के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं. उनके इस दौरे को लेकर अब सिंगापुर की तरफ से एक बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. सिंगापुर ने बयान जारी करके कहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे निजी दौरे पर सिंगापुर पहुंच रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह से सिंगापुर में शरण नहीं मिली है.

सिंगापुर ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अपनी निजी यात्रा में आज दोपहर सिंगापुर उनका विमान पहुंचा. समाचार एजेंसी एएफपी ने सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी देते हुए कहा, “इस बात की पुष्टि हो गई है कि श्री राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश की इजाजत दी गई है.”

गौरतलब है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया मंगलवार की देर शाम मालदीव पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक कल उन्होंने यात्री विमान से सिंगापुर जाने के लिए मना कर दिया था. इसके उन्होंने सिंगापुर जाने के लिए एक प्राइवेट जेट का अनुरोध किया था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट मे यह भी खबरे सामने आ रही हैं कि राजपक्षे सिंगापुर के बाद सऊदी अरब जा सकते हैं. हालांकि अभी इन खबरों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. श्रीलंका ने इन खबरों को अफवाह और गलत करार दिया है.

बता दें कि कोलंबो छोड़ने से पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा था कि वे अपना इस्तीफा दे देंगे, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top