ICICI Bank interest rates on fixed deposits: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी अपनी एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुतिक, 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने रेट बढ़ाया है. नए रेट 11 जुलाई -2022 से लागू होंगे.
ICICI Bank interest rates on fixed deposits: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों द्वारा फिक्स डिपोजिट यानी एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का दौर शुरू हो गया है. सभी बैंक धीरे-धीरे एफडी पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं. अब इसी कड़ी में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी अपनी एफडी पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें– टैक्स बचाने, सुरक्षित रिटर्न के लिए खोलें PPF खाता, साथ में इस पर लोन लेकर करें अपना काम, जानें- कैसे मिलता है कर्ज?
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुतिक, 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने रेट बढ़ाया है. नए रेट 11 जुलाई -2022 से लागू होंगे. बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. वर्तमान में बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 3.10 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है.
अलग-अलग समय के लिए बैंक एफडी दरें
बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.10 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा. इसने 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अपनी 3.25 प्रतिशत ब्याज दर बनाए रखी है. बैंक 46 दिनों से 60 दिनों और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.50 प्रतिशत और 4.00 प्रतिशत की ब्याज दरें देता रहेगा.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में होगा 8,000 रुपए का इजाफा! बढ़ सकता है Fitment Factor
आईसीआईसीआई बैंक 91 दिनों से 184 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रखेगा. 271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए बैंक अब 5.35% की ब्याज दर की पेशकश करेगा जो पहले 5.25% थी.
नए और रिन्यू होने वाले जमा पर लागू
एक साल में 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईसीआईसीआई बैंक अब 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 18 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 5.70 प्रतिशत से अधिक 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक की साइट के मुताबिक, ये संशोधित सावधि जमा ब्याज दरें नए आईसीआईसीआई बैंक सावधि जमा और मौजूदा सावधि जमा के नवीनीकरण के लिए लागू होंगी.
2 करोड़ से कम जमा की ब्याज दर 22 जून को बढ़ी थी
आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर को 22 जून, 2022 रिवाइज किया था. बैंक अब तक इन जमाओं पर जो ब्याज दर दे रहा है वो गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और वृद्ध वयस्कों के लिए 3.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक है.