एलियन हॉटस्पॉट एरिया 51 पर काम करने का दावा करने वाले एक पूर्व इंजीनियर का कहना है कि अमेरिका ने एलियंस को बंदी बनाया है। बिल यूहाउस की रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने अमेरिका की खुफिया मिलिट्री साइट पर काम किया था और वास्तव में साइंट पर एलियंस मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 71 साल के इंजीनियर को ‘एलियंस विशेषज्ञ’ के तौर पर जाना जाता है जो एरिया 51 के बारे में आम लोगों से ज्यादा जानते हैं और वहां पर एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं।
डेलीस्टार की खबर के अनुसार पूर्व एरिया 51 इंजीनियर ने कहा कि इसका स्पष्ट कारण है कि लोगों ने साइट पर एलियंस के बारे में नहीं सुना और यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति आइजनहावर से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी यूहाउस ने कई बार मिलिट्री बेस पर बिताए अपने समय के बारे में खुलकर बात की है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूहाउस और बाकी इंजीनियर एलियन टेक्नोलॉजी की डिसमैंटलिंग पर काम करते थे और सैन्य अधिकारी व बाकी इंजीनियर एलियंस से मिली टेक्नोलॉजी की रिवर्स-इंजीनियरिंग करते थे।
बीई पर काम करते थे यूहाइस और बाकी इंजीनियर
रिपोर्ट के अनुसार कहा जाता है कि साइट पर एलियंस को ईबीई (Extraterrestrial Biological Entities) के रूप में जाना जाता था और यूहाउस बाकी इंजीनियरों की टीम के साथ उन पर काम करते थे। एलियंस को मॉनिटर करने के लिए तीन कैटेगरी बनाई गई थीं- स्मॉल, मिडियम और टॉल। एक हालिया इंटरव्यू में यूहाउस ने बताया कि आखिर क्यों इस साइट को इतना खुफिया रखा जाता है।
क्यों खुफिया है एलियंस की साइट?
उन्होंने दावा किया कि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के बीच एक शांति समझौता साइन हुआ है। यूहाउस के अनुसार इस समझौते पर संयुक्त राष्ट्र और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी. आइजनहावर ने साइन किए थे। एलियन विशेषज्ञ इस समझौते को साइट के खुफिया होने का कारण मानते हैं।