भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिचार्ज के मामले में सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है। ऐसे में यदि आप महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हैं और कम बजट के रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो BSNL के इन रिचार्ज प्लान से आप अपने पैसे बचा सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL के बेहद सस्ते और अधिक वैलिडिटी वाले प्लान के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं…
49 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लानBSNL के 49 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में आपको 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के साथ 1 जीबी का इंटरनेट डाटा भी मिलता है, इसकी वैलिडिटी भी 20 दिन की होती है। यदि आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी के साथ वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट यूज करना चाहते हैं तो यह प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यदि आप दो सिम यूज करते हैं और दूसरी सिम का कम इस्तेमाल करते हैं या सिम को सिर्फ चालू रखना चाहते हैं तब भी BSNL का यह सस्ता प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
87 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लानयदि आप अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला प्लान लेना चाहते हैं तो BSNL के 87 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान में 14 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1 जीबी का इंटरनेट डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं।
99 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लानBSNL की तरफ से आने वाला अगला किफायती रिचार्ज प्लान 99 रुपये वाला है। इस प्लान में 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून (PRBT) भी मिलती है। इस प्लान में आपको इंटरनेट डाटा और SMS नहीं मिलेंगे।
105 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान105 रुपये वाले प्लान में आपको 99 रुपये वाले प्लान से थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में 22 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में भी आपको इंटरनेट डाटा और SMS नहीं मिलेंगे।
118 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लानBSNL के 118 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में 0.5 जीबी (512MB) का इंटरनेट डाटा भी मिलता है। इस प्लान में SMS सुविधा नहीं मिलती है।