PACL Chit Fund Refund: पर्ल्स / पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड में निवेश करने वाले कंपनी पर लगातार वादाखिलाफी के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर देशभर में कई जगह कंपनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया गया. अब फाइनेंस कंपनी पीएसीएल के अभिकर्ताओं ने यूपी और उत्तराखंड में अलग-अलग जगह मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है.
14 अधिकारियों को नामजद किया गया
अभिकर्ताओं की तरफ से उत्तराखंड के कोटद्वार में पुलिस को दी गई तहरीर में चिट फंड कंपनी पीएसीएल के 14 अधिकारियों को नामजद किया गया है. तहरीर में राजस्थान, दिल्ली, नजीबाबाद और कोटद्वार कार्यालयों का भी जिक्र किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नामजद अधिकारियों की तरफ से उन्हें पैसा दोगुना करने की स्कीम बताई गई.
ये भी पढ़ें:-फिक्स डिपोजिट पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ना जारी, अब इस बड़े बैंक ने बढ़ाई एफडी ब्याज दर, चेक करिए लेटेस्ट रेट
22 अगस्त 2014 को बंद हुई कंपनी
अभिकर्ताओं ने यह भी बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने बताया था कि पीएसीएल लिमिटेड रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधीन है. इस झांसे में आकर लोगों ने कंपनी में करोड़ों रुपये जमा करा दिए. लेकिन अचानक 22 अगस्त 2014 को पता चला कि कंपनी बंद हो गई है. निवेशकों ने वित्त मंत्रालय से अपना पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
डॉक्यूमेंट सब्मिशन की अंतिम तिथि बढ़ी
दूसरी तरफ मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पिछले दिनों डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. क्लेम फाइल करने के लिए निवेशकों को मूल दस्तावेज सेबी को देने हैं. डॉक्यूमेंट्स सब्मिशन की प्रक्रिया रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस (SMS) आने के बाद शुरू होगी. कुछ निवेशकों ने शिकायत की थी कि उनके नंबर पर किसी तरह का SMS नहीं आया.
ये भी पढ़ें– टैक्स बचाने, सुरक्षित रिटर्न के लिए खोलें PPF खाता, साथ में इस पर लोन लेकर करें अपना काम, जानें- कैसे मिलता है कर्ज?
इस पते पर भेजें डॉक्यूमेंट
इस पर संज्ञान लेते हुए SEBI की हाईलेवल कमेटी ने मोबाइल नंबर अपडेट करने की फैसेलिटी दी थी. दरअसल, 10001 रुपये से 15000 रुपये की क्लेम राशि वाले निवेशकों की एप्लीकेशन वेरिफाइड हो चुकी हैं. SMS वेरिफिकेशन के बाद निवेशकों को मूल दस्तावेजों को SEBI Bhawan, Plot No.C4-A, ‘G’ Block, Bandra-Kurla Complex,Bandra (East), Mumbai –400051 पर भेजने हैं.
इन दस्तावेजों को भेजना जरूरी
1. PACL सर्टिफिकेट की कॉपी
2. PACL की रसीदें (यदि हों तो)
3. पैन कार्ड की कॉपी
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. कैसिल चेक की कॉपी
6. बैंकर का प्रमाणपत्र