All for Joomla All for Webmasters
वित्त

टैक्‍स सेविंग FD पर छोटे बैंक दे रहे बेहतर रिटर्न, टॉप 5 में एक भी बड़ा बैंक नहीं

स्मॉल फाइनेंस बैंक, विदेशी बैंक और छोटे निजी बैंक टैक्स सेविंग एफडी (Tax Saving Fixed Deposit) पर बड़े बैंकों से ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं. कुछ बैंक तो 7.4 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं. टैक्स सेविंग FD में निवेश 5 साल के लिए लॉक हो जाता है.

हाइलाइट्स

इनकम टैक्‍स बचाने का टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट एक अच्‍छा साधन है.
आरबीआई के रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद एफडी की ब्‍याज दरों में भी बैंकों ने इजाफा कर दिया है.
टैक्‍स सेविंग एफडी पर छोटे फाइनेंस बैंक और विदेश बैंक ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं.

नई दिल्‍ली. टैक्‍स सेविंग इंस्ट्रूमेंट्स (Tax Saving Instrument) में निवेश करके आप अच्छा खासा आयकर बचा सकते हैं. टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Tax Saving Fixed Deposit) भी एक आयकर बचाने के लिए अच्छा विकल्प है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्‍स छूट ली जा सकती है. टैक्स सेविंग FD में निवेश 5 साल के लिए लॉक हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- फिक्स डिपोजिट पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ना जारी, अब इस बड़े बैंक ने बढ़ाई एफडी ब्याज दर, चेक करिए लेटेस्ट रेट

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद देश के अधिकांश बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में भी बढ़ोतरी कर दी है. परंतु आपको ये जानकर हैरानी होगी कि टैक्स सेविंग FD पर ज्यादा ब्याज देने वाले टॉप 5 बैंकों में एक भी बड़े बैंक का नाम शामिल नहीं है. स्माल फाइनेंस बैंक या दूसरे छोटे प्राइवेट बैंक बड़े बैंकों की तुलना में अधिक रिटर्न दे रहे हैं. कुछ छोटे बैंक तो 7.4 फीसदी तक ब्‍याज दे रहे हैं. इसलिए अगर आप भी टैक्‍स बचाने के लिए FD कराने का मन बना चुके हैं तो पहले उन बैंकों के बारे में जरूर जान लें, जो ज्‍यादा ब्‍याज दर मुहैया करवा रहे हैं.

उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक देश में टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक ने टैक्‍स सेविंग एफडी की ब्‍याज दर 7.4 फीसदी वार्षिक तय की है. बैंक की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.16 लाख हो जाएगी.

डॉयच बैंक (Deutsche Bank)

डॉयच बैंक अपने टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस विदेशी बैंक की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.12 लाख रुपये हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- बेटी के लिए इस सुपरहिट सरकारी योजना में रोज 100 रुपए जमा करिए, 15 लाख रुपए मिलेगा, पढ़िए कैसे?

एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)

ये बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसका मतलब यह है कि अगर इस बैंक में आप पांच साल के लिए 1.50 लाख रुपये की एफडी कराते हो तो आपको पांच साल बाद 2.11 लाख रुपये मिलेंगे.

सूर्योदय लघु वित्त बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

यह बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. बैंक में अगर आप 1.5 लाख रुपये जमा कराते हैं तो पांच साल बाद आपको 2.10 लाख रुपये मिलेंगे.

डीसीबी बैंक (DCB Bank)

डीसीबी बैंक टैक्‍स सेविंग फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर 6.6 फीसदी वार्षिक ब्‍याज दे रहा है. इस बैंक में अगर आप टैक्‍स सेविंग एफडी में 1.5 लाख रुपये जमा कराते हैं तो आपको 5 साल बाद 2.08 लाख रुपये मिलेंगे.

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

इंडसइंड बैंक टैक्‍स सेविंग एफडी पर 6.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस बैंक के टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा की गई 1.5 लाख रुपये की धनराशि 5 साल में 2.07 लाख रुपये हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top