All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

डाक विभाग ने शुरू की होम डिलीवरी सर्विस, घर मंगाइए आटे से लेकर चटनी बनाने का सामान

post_office

डाक विभाग ने बेंगलुरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है. जानकारों का कहना है कि अगर इस कारोबार का विस्तार कर्नाटक और अन्य राज्यों में किया जाता है तो विभाग (डाकघर सेवाएं) को भविष्य में भारी राजस्व की प्राप्ति होगी.

हाइलाइट्स

डाक विभाग ने बेंगलुरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है.
सोमवार तक बुक किए गए 22 पार्सल में से केवल एक पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया.

बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारतीय डाक विभाग ने एक नई सेवा शुरू की है. इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू कर दिया है. डाक विभाग ने बेंगलुरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है. जानकारों का कहना है कि अगर इस कारोबार का विस्तार कर्नाटक और अन्य राज्यों में किया जाता है तो विभाग को भविष्य में भारी राजस्व की प्राप्ति होगी. अब तक डोसा का आटा सहित घी, पोंगल खाने के लिए तैयार मिश्रण, चटनी पाउडर, इडली के आटे की डिलीवरी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:- IRCTC Tour Package: सस्ते पैकेज में घूमें पूरा नेपाल, आईआरसीटीसी दे रहा है मौका

सोमवार तक बुक किए गए 22 पार्सल में से केवल एक पार्सल डिलीवर नहीं हो पाया. बाकी पार्सल पूर्वी बेंगलुरु, दक्षिण बेंगलुरु और पश्चिम बेंगलुरु के घरों में पहुंचा दिये गए हैं. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, कर्नाटक सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) एस राजेंद्र कुमार ने कहा कि खाने के सामाग्री की डिलीवरी पूरे बेंगलुरु में पायलट आधार पर शुरू हो गई है. उन्होंने कहा “सोमवार को बैटर और विभिन्न इंस्टेंट मिक्स वाले कुल 22 पार्सल बुक किए गए थे. हम अभी उन्हें बिजनेस पार्सल के रूप में बुक कर रहे हैं. डिलीवरी उसी दिन होगी भले ही विभाग के मुताबिक तय समय पूरा हो जाए. इसे अभी एक छोटे से तरीके से शुरू किया गया है, लेकिन अगर इसकी लोकप्रियता बढ़ती है तो हम खाद्य व्यवसाय में शामिल अलग-अलग फर्मों से बड़ी मात्रा में ऑर्डर देख रहे हैं”.

ये भी पढ़ें:- NEET Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, रेलवे ने परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए इन 12 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अत‍िर‍िक्‍त कोच, देखें ल‍िस्‍ट

बेहद लोकप्रिय डाक विभाग ने पहले ही बेंगलुरु में एक छोटी फास्ट फूड डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है. साथ ही कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अपार लोकप्रियता मिलने की भी संभावना है. वर्तमान में यह सेवा नियमित डाक वितरण कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही है. एस. राजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top