All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

पहली बार नजर आया Kia EV9 का लुक, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की डिटेल्स देखें तो यह Kia EV6 से साइज में बड़ी होगी और इसे 3 रो फॉर्मेट में लॉन्च किया जा सकता है.

नई दिल्ली. दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने साल 2021 के लॉस एंजल्स मोटर शो में किआ EV9 पेश की थी. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में ह्यूंदै और किआ ग्लोबल लेवल पर काफी सफल रही है. ह्यूंदै की कार Hyundai Ioniq 5 को ‘2022 वर्ल्ड कार ऑफ द इयर’ का खिताब मिल चुका है. इस कार को आने वाले वक्त में भारत मे भी लॉन्च करने योजना है.

फिलहाल किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार Kia EV9 की डिटेल्स देखें तो यह Kia EV6 से साइज में बड़ी होगी और इसे 3 रो फॉर्मेट में लॉन्च किया जा सकता है. इसे E-GMP प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसका जीटी वर्जन 569 bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा.

किआ ईवी9 में करीब 90kWh की बैटरी हो सकती है और जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर सकती है. साथ ही इसकी स्पीड भी काफी जबरदस्त हो सकती है और अपने धांसू फीचर्स के दम पर यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में तहलका मचा सकती है. इस कार के प्रॉडक्शन मॉडल की तस्वीर सामने आई है. इस कार को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है. माना जा रहा है कि इसका लुक 80 से 90 फीसदी तक कॉन्सेप्ट जैसा होगा.

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार अब काफी तेजी से विकसित हो रहा है. सभी बड़ी कंपनियां इस सेगमेंट में अपने मॉडल्स ला रही है. ब्रैंड्स के साथ साथ नए स्टार्टअप्स भी इस सेगमेंट में हाथ आजमा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top