डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की नई दरें 15 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगी.
हाइलाइट्स
2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा
डीबीएस बैंक की नई दरें 15 जुलाई से प्रभावी होगी.
दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें:- Gram Suraksha Yojana: पोस्ट ऑफिस की इस योजना में रोज 50 रुपए जमा करके मिल सकता है 35 लाख तक का रिटर्न
15 जुलाई से नई दरें प्रभावी
डीबीएस बैंक की नई दरें 15 जुलाई से प्रभावी होगी. बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. डीबीएस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश की जाती हैं. बैंक ने 181 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए अपनी एफडी दरों में 20 से 150 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ोतरी की है.
DBS बैंक की नई ब्याज दरें
अब डीबीएस बैंक में 181 दिन से 269 दिन की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगी जबकि 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 4.75 फीसदी होगी. वहीं 1 साल से लेकर 375 दिन से कम की अवधि के लिए ये ब्याज दर 5.65 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि के लिए 6 फीसदी और 5 साल तक की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर 6.75 फीसदी होगी.
ये भी पढ़ें:- सैलरी में बढ़ोतरी के बाद PF खाते की रकम को चेक करना होता है जरूरी, कहीं मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल तो नहीं है?
एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
गौरतलब है कि हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.