नई दिल्ली: Fuel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 16 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं और इनके दामों में राहत बरकरार है. 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) घटाने की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इनके दाम स्थिर बनें हुए हैं. पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम करने के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था.
ये भी पढ़ें:-CNG Stations: अब लंबी लाइन में नहीं करना होगा इंतजार, देश के 14 राज्यों में 166 सीएनजी स्टेशन शुरू हो गए हैं
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में क्रमश: पांच रुपये और तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी. जिसके बाद महाराष्ट्र के लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में थोड़ी राहत मिली हुई है. मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर 6,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. आइए अब बिना देरी किए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या दाम चल रहा है.
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
नोएडा | 96.79 | 89.96 |
लखनऊ | 96.79 | 89.76 |
पटना | 107.24 | 94.04 |
जयपुर | 108.48 | 93.72 |
ये भी पढ़ें:-कच्चे तेल में फिर लगी आग, 2.5 फीसदी बढ़े दाम; सऊदी के उत्पादन में तत्काल बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.