All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NEET Exam 2022: परीक्षार्थी ध्‍यान दें, रेलवे ने परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए इन 12 जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अत‍िर‍िक्‍त कोच, देखें ल‍िस्‍ट

kangra_train

Indian Railways: नीट और रीट की परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. नीट की पर‍ीक्षा जहां 17 जुलाई को आयोज‍ित होगी. वहीं, रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोज‍ित की जा रही है. परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से 12 जोड़ी ट्रेनों में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है.

नई द‍िल्‍ली. राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET Exam 2022) और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Eaxm 2022) की परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है. नीट की पर‍ीक्षा जहां 17 जुलाई को आयोज‍ित होगी. वहीं, रीट की परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोज‍ित की जा रही है. इन परीक्षा के परीक्षार्थ‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से संचाल‍ित ट्रेनों में सेकंड क्‍लास के कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है.

ये भी पढ़ें:- IRCTC Tour Package: सस्ते पैकेज में घूमें पूरा नेपाल, आईआरसीटीसी दे रहा है मौका

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक नीट व रीट 2022 परीक्षों के लिए परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जोड़ी ट्रेनों में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की गई है जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगी:-

1. ट्रेन संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 18.07.22 से 31.07.22 तक एवं भोपाल से 19.07.22 से 01.08.222 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 18.07.22 से 28.07.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 19.07.22 से 29.07.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- ATM Cash Withdrawal: एटीएम से कैश निकालते समय इस ग्रीन लाइट का जरूर रखें ध्यान, वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

5. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-जयपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक एवं जयपुर से दिनांक 20.07.22 से 01.08.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

6.गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेषल रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 31.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

7. गाडी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड़-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 19.07.22 से 30.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

8. गाडी संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना-जयपुर रेलसेवा में दिनांक 20.07.22 से 31.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

9. गाडी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेषल रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 18.07.22 से 31.07.22 तक एवं सादुलपुर से 19.07.22 से 01.08.222 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

10. गाडी संख्या 14823/14824, जोधपुर-रेवाडी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 17.07.22 से 30.07.22 तक एवं रेवाडी से 19.07.22 से 01.08.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

11. गाडी संख्या 04836/04835, रेवाडी-हिसार-रेवाडी स्पेषल रेलसेवा में रेवाडी से दिनांक 17.07.22 से 30.07.22 तक एवं हिसार से 19.07.22 से 01.08.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

12. गाडी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 18.07.22 से 31.07.22 तक एवं जयपुर से 18.07.22 से 31.07.22 तक 01 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top