All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शराब बनाने वाली कंपनी का आ रहा IPO, दांव लगाने के लिए हो जाइए तैयार

sarab

शराब बनाने वाली कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आने वाला है। दरअसल, सुला विनयार्ड्स ने धन जुटाने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगा। इसमें प्रवर्तक, निवेशक और अन्य शेयरधारक 25,546,186 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेंगे। Sula Vineyards रेड, व्हाइट और स्पार्कलिंग शराब की बिक्री करती है। यह 13 ब्रांड के तहत 56 प्रकार की शराब का उत्पादन करती है।

बता दें कि Sula Vineyards में अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक रिलायंस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज की भी हिस्सेदारी थी। अनिल अंबानी की कंपनी ने Sula Vineyards में 19.05% हिस्सेदारी 256 करोड़ रुपये में बेच दी।

बीते साल Sula Vineyards ने बताया था कि कंपनी की विनिर्माण क्षमता 14.5 मिलियन लीटर थी। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का लाभ कई गुना बढ़कर 52.14 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह महज 3.01 करोड़ रुपये था। इस दौरान राजस्व में 8.60% की वृद्धि हुई और यह 453.92 करोड़ रुपये रहा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top