All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: थाईलैंड घूमने का है प्लान? आईआरसीटीसी लाया किफायती पैकेज, जानिए डिटेल

IRCTC Air Tour Package: आईआरसीटीसी आए दिन कई नए और किफायती पैकेज लॉन्च करता रहता है. अब एक और पैकेज थाईलैंड में खूबसूरत जगहों को देखने के लिए लॉन्च किया गया है.

हाइलाइट्स

IRCTC ने लॉन्च किया थाईलैंड का शानदार टूर पैकेज
5 रात और 6 दिनों का है पैकेज
किराया 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू

नई दिल्ली. अगर आप जुलाई या सितंबर महीने में थाईलैंड घूमने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज के तहत आपको बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Edible Oil: खाने के तेल जल्द ₹30 और सस्ते हो जाएंगे, कंपनियों ने जुलाई के तीसरे हफ्ते के लिए घटाई MRP

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Delightful Thailand Ex Lucknow है. इस एयर टूर पैकेज में आपको होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. यात्रियों को लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैकॉक (थाइलैंड) वाया कोलकाता ले जाया जाएगा और वापसी की यात्रा बैकॉक (थाइलैंड) से लखनऊ वाया दिल्ली होगी.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Delightful Thailand Ex Lucknow
डेस्टिनेशन- पटाया, बैंकॉक
टूर डेट- 23 से 28 जुलाई, 2022  या  12 से 17 सितंबर, 2022
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट

ये भी पढ़ें:- आपके पास भी है YES Bank की FD, अब समय से पहले तोड़ी तो देना होगा अधिक जुर्माना, कितनी बढ़ गई पेनॉल्‍टी?

कितने का है टूर पैकेज
जुलाई वाले पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 69,850 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 59,700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 59,700 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 57,400 रुपये और बिना बेड 51,600 रुपये चार्ज है.

सितंबर वाले पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 72,500 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 61,700 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 61,700 रुपये खर्च करने होंगे. बच्चे के लिए बेड के साथ 59,200 रुपये और बिना बेड 53,100 रुपये चार्ज है.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top