All for Joomla All for Webmasters
वायरल

बाढ़ में फंसी जिंदगियां, नन्हीं सी जान को सिर पर लिए घूम रहा है शख्स, देखें Video

bihar-2-jpg_710x400xt

Man Carries Baby In A Tub During Flood: आप में से कई लोग ने भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म के बारे में पढ़ा और सुना तो होगा ही, कि कैसे जब उनके जन्म का समय निकट आ रहा था तो एक के बाद कई लीलाएं हुईं, जैसे- जब जेल में भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था तो कारागार के ताले अपने आप खुलते चले गए थे और फिर उनके पिता वासुदेव ने उन्हें एक टोकरी में लिटाया और अपने सिर पर उस टोकरी को उठाकर यमुना नदी का सफर तय किया था. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल (Shocking Video) हो रहा एक वीडियो उसी समय को याद दिला रहा है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, मॉनसून की शुरुआत होते ही लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई राज्य पानी-पानी हो गए. भारी बारिश और बाढ़ का कहर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. कई राज्यों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे बयां कर पाना मुश्किल है. ऐसे ही हालात इन दिनों तेलंगाना के भी हैं, जहां बढ़ते संकट की कई तस्वीरों ने लोगों पर कहर बनकर टूट रही इस मुश्किल की घड़ी को जगजाहिर किया है. हाल ही में यहां से एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने सिर पर प्लास्टिक का टब लिए हुए है, जिसमें एक महीने की जिंदगी कपड़ों में सिमटी हुई है. बाढ़ की वजह से वो शख्स किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश करता नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि यहां बाढ़ के कहर के चलते बचाव कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है, लेकिन कई जगह हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पेद्दापल्ली जिले के मंथानी कस्बे का बताया जा रहा है. जहां गले तक बह रहे गहरे पानी में सिर पर प्लास्टिक के टब में एक महीने के बच्चे को गर्म कपड़े में लपेटकर, एक बचावकर्मी द्वारा जिंदगियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. वीडियो में साथ ही एक महिला भी एक शख्स की मदद से बाढ़ के पानी से गुजरती दिखाई दे रही है. देखने से लग रहा है मानो वो बच्चे की मां हो. कथित तौर पर, एक परिवार बाढ़ के पानी में फंस गया था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘असल जिंदगी में बाहुबली! बाढ़ प्रभावित गांव मंथानी में एक महीने के बच्चे को सिर पर टोकरी में रखकर ले जाता आदमी.’ तेलंगाना में भारी बारिश का कहर साफ दिखाई दे रहा है. लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के कारण गोदावरी नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो अभी तक तीसरे चेतावनी स्तर को पार करते हुए भद्राचलम शहर की ओर रूख कर चुका है. निचले इलाकों में जल-जमाव होने के कारण बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top