All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Bitcoin ने पकड़ी रफ्तार, Ethereum ने लगाई लम्बी छलांग; क्रिप्टो बाजार में फिर छाई रौनक

bitcoin

Cryptocurrency Price Today: वैश्विक स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट सोमवार को बुलिश नजर आ रहा है। डिमांड बढ़ने की वजह से एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डाॅलर को पार कर गया है। वहीं, BitCoin निवेशकों ने भी लम्बे समय बाद आज राहत की सांस ली है। ताजा कीमतें 22,200 डाॅलर को पार कर गई हैं। Ethereum की कीमतों में भी आज सुधार देखने को मिला है। 

CoinMarket के डाटा के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप आज 1.01 ट्रिलियन डाॅलर पर ट्रेड कर रहा था। कल के मुकाबले आज क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 3.4% की उछाल देखने को मिली है। Bitcoin आज 22,218.36 डाॅलर पर ट्रेड कर रहा था। दुनिया की सबसे चर्चित BitCoin मार्केट वैल्यूएशन 424.3 अरब डाॅलर के करीब था। 

पिछले 24 घंटे के दौरान Ethereum की कीमतों 6.39% उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद इस क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़कर 176.85 अरब डाॅलर हो गया। पिछले एक सप्ताह का दौरान दुनिया दो सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin कीमतों में 9% और Ethereum की कीमतों में 27.5% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, Tether, USD Coin, BNB, XRP, Binance, DogeCoin की कीमतों में आज एक प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top