FD Interest Rate Hike: बैंक एफडी में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और फेडरल बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स
2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा.
दोनों बैंक की नई दरें 16 जुलाई से प्रभावी हो गई है.
हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें– Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, हर महीने होगी गारंटीड इनकम
18 जुलाई, 2022 से नई दरें प्रभावी
दोनों बैंकों ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 18 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
फेडरल बैंक की ब्याज दरें
फेडरल बैंक 6 महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.25 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. वहीं, 9 महीने की अवधि वाली एफडी पर 4.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके अलावा एक साल की एफडी पर 5.45 फीसदी की ब्याज दर है. 2 साल की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 750 दिनों की एफडी पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 2222 दिन और 75 महीने की एफडी पर 5.95 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. 750 दिन या उससे कम मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 6.00 फीसदी की ब्याज दर है. 3 से 6 साल की मैच्योरिटी वाली टर्म डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Kisan Vikas Patra: 124 महीने में पैसा हो जाएगा डबल, जानिए स्कीम की खासियतें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्याज दरें
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 500 दिन से लेकर 2 साल की अवधि वाली एफडी पर 6.5 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है. बैंक के ग्राहकों को 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल की अवधि वाली एफडी पर अब 6.25 फीसदी की जगह 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
गौरतलब है कि हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.