Maruti Suzuki S Presso: मारुति सुजुकी ने नई एस-प्रेसोज लॉन्च कर दी है. इसमें नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. इसमें Idle-स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी दी गई है.
New Maruti Suzuki S Presso: मारुति सुजुकी ने नई एस-प्रेसोज लॉन्च कर दी है. इसमें नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है. इसमें Idle-स्टार्ट-स्टॉप तकनीक भी दी गई है. नई एस-प्रेसो का Vxi(O) और Vxi+(O) AGS वेरिएंट 25.30 किमी/लीटर, Vxi और Vxi+ MT वेरिएंट 24.76 किमी/लीटर और Std तथा Lxi MT वेरिएंट 24.12 किमी/लीटर की बढ़ी हुई ईंधन दक्षता दे सकता है. नई S-PRESSO में सभी AGS वेरिएंट में अब हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP मिलता है. इसके Vxi+ और Vxi+(O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (आउटसाइड रियर-व्यू मिरर) मिलते हैं.
नई S-Presso का इंजन पहले से ज्यादा एफिशिएंट और रिफाइंड है. इसका नेक्स्ट जेन के-सीरीज़ 1.0L डुअल जेट इंजन 49kW@5500rpm पावर और 89Nm@3500rpm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि नई S-Presso में कमांडिंग ड्राइव व्यू, डायनेमिक सेंटर कंसोल, बड़ा केबिन स्पेस और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ बोल्ड एसयूवी का फील मिलता है. इसमें सेफ्टी से जुड़े भी कई फीचर्स मिल जाते हैं.
नई एस-प्रेसा में डबल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सभी वेरिएंट में रिवर्स पार्किंग सेंसर (स्टैंडर्ड) और हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. बता दें कि नई 2022 Maruti Suzuki S Presso की कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये तक जाती है.
2022 Maruti Suzuki S Presso के सभी वेरिएंट की कीमत
-Std. MT- 4.25 लाख रुपये
-Lxi MT- 4.95 लाख रुपये
-Vxi MT- 5.15 लाख रुपये
-Vxi+ MT- 5.49 लाख रुपये
-Vxi (O) AGS- 5.65 लाख रुपये
-Vxi+ (O) AGS- 5.99 लाख रुपये
नए एस-प्रेसो को पेश करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स विभाग के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “एस-प्रेसो ने अपने बोल्ड एसयूवी वाले डिजाइन के साथ अपने लिए एक मजबूत जगह बनाई है. लगभग तीन सालों की छोटी अवधि के भीतर, हमने एस-प्रेसो की 202,500 से अधिक इकाइयां बेची हैं.” उन्होंने कहा कि नई एस-प्रेसो बेहतर ईंधन दक्षता देगी और ग्राहकों को बेहतर ड्राइव अनुभव मिलेगा.