All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट तेज: इथेरियम ने जलवा कायम, बाजार में लगातार बढ़ रहा दबदबा

इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 8.05 प्रतिशत बढ़कर 1,517.82 डॉलर पर पहुंच गया है. पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 39.91 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. तेजी के चलते बाजार में इसका दबदबा (Dominance) लगातार बढ़ रहा है.

हाइलाइट्स

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 4.33 फीसदी बढ़त के साथ 1.02 ट्रिलियन डॉलर हो गया है.
इथेरियम का प्राइस 8.05 प्रतिशत बढ़कर 1,517.82 डॉलर पर पहुंच गया है.
पॉलिगॉन में पिछले सात दिनों में 59.31 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है.

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार लगातार तेजी जारी है और आज भी बाजार ने ऊपर का रुख किया हुआ है. क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर से 1 ट्रिलियन डॉलर निकल गया है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:25 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.33 फीसदी बढ़त के साथ 1.02 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. आज इथेरियम के साथ-साथ बिटकॉइन भी बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- TCS की बड़ी उपलब्धि, ब्रिटेन की टॉप सॉफ्टवेयर और आईटी सेवा कंपनियों की सूची में सबसे ऊपर

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम में जबदस्त उछाल देखने को मिला है. इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 8.05 प्रतिशत बढ़कर 1,517.82 डॉलर पर पहुंच गया है. अगर हम बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 39.91 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है. बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 3.06 फीसदी की तेजी के साथ 21,912.09 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. यह एक सप्ताह में 10.01 फीसदी बढ़ा है. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.3% है तो इथेरियम 17.2 फीसदी है.

इथेरियम में इस सप्ताह आई तेजी के चलते इसका दबदबा (Dominance) लगातार बढ़ रहा है. इसके अलावा मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से पॉलिगॉन (Polygon – Matic) में पिछले सात दिनों में 59.31 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. आज इसका बाजार भाव 0.9179 डॉलर है. आज खबर लिखने तक यह क्रिप्टोकरेंसी 14.63 प्रतिशत बढ़ चुकी थी. कल यह लगभग 9 फीसदी उछला था.

ये भी पढ़ें:- Edible Oil Price Cut: खुशखबरी! खाने के तेल की कीमत में भारी ग‍िरावट, इस कंपनी ने एक झटके में कम क‍िए 30 रुपये

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.9179, बदलाव: +14.63%
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $23.77, बदलाव: +8.42%
-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001178, बदलाव: +6.69%
-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $42.79, बदलाव: +5.60%
-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $7.54, बदलाव: +4.96%
-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.475, बदलाव: +3.56%
-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.06589, बदलाव: +1.69%
-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $256.72, बदलाव: +1.11%
-ट्रोन (Tron – TRX) – प्राइस: $0.0683, बदलाव: -0.32%
-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3532, बदलाव: -0.90%

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में beFITTER (FIU), POPKON (POPK), और Golden Goose (GOLD) शामिल रही हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है. beFITTER (FIU) में इसी समय के दौरान 409.23 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसका बाजार भाव फिलहाल $0.07638 है. दूसरे नंबर पर है POPKON (POPK). यह क्रिप्टोकरेंसी ($0.03002) एक दिन में 298.55 फीसदी बढ़ गई है. इन दो के अलावा Golden Goose (GOLD) में 136.63 फीसदी का उछाल आया है और इसका मार्केट प्राइस फिलहाल $0.00148 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top