All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI Imposes Restrictions: RBI का नया आदेश, इस बैंक से 15,000 से ज्‍यादा नहीं न‍िकाल सकेंगे आप; जान‍िए क्‍यों?

RBI

RBI Imposes Restrictions: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से प‍िछले द‍िनों कुछ बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाए जाने के बाद अब एक बैंक ने रकम न‍िकासी की ल‍िम‍िट तय कर दी है। आरबीआई (RBI) की तरफ से मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigad Sahakari Bank Limited) पर कई तरह के रोक लगा दी हैं. बैंक की वित्तीय सेहत खराब होने के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें:-Income Tax Return: इनकम टैक्‍स र‍िफंड का क्‍लेम बनने पर भी अकाउंट में नहीं आएगा 1 रुपया, जान‍िए क्‍या है यह न‍ियम?

15 हजार रुपये निकासी की सीमा
केंद्रीय बैंक की तरफ से रायगढ़ सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की निकासी की सीमा लगाई गई है. इस सख्‍ती के बाद सहकारी बैंक रिजर्व बैंक की पूर्व-मंजूरी के बिना लोन नहीं दे सकेगा, कोई निवेश नहीं कर सकेगा और नई जमा नहीं स्वीकार कर सकेगा.

छह माह तक जारी रहेगी रोक
रिजर्व बैंक की तरफ से द‍िए गए बयान में कहा गया क‍ि बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15,000 रुपये से ज्‍यादा नहीं निकाल सकेंगे. बैंक पर ये रोक छह माह तक लागू रहेंगी. रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक को जारी निर्देशों का आशय उसके बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करना नहीं है.

ये भी पढ़ें:-ईपीएफओ: शेयरों में निवेश 20 प्रतिशत तक करने की तैयारी, मिलेगा ज्यादा रिटर्न!

दो बड़े बैंकों पर लगी थी पेनाल्‍टी
इससे पहले आरबीआई ने न‍ियमों का पालन करने में कोताही बरतने पर दो बड़े बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाई थी। आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था क‍ि नियामकीय अनुपालन में कोताही बरतने पर कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top