All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में जोड़ा जाएगा ‘Sound Alert’ फीचर, सड़क पर चलने वालों को मिलेगी ‘अलार्मिंग वॉयस

electricvechle

Electric Vehicle sound alert feature: आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में सुरक्षा के लिहाज से साउंड अलर्ट जरूरी होगा. (Sound alert for Safety) ये स्पेशल साउंड 20-30kmph की रफ्तार पर गाड़ियों में जरूरी होगा.

Electric Vehicle sound alert feature: देश-विदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं कई लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के चलते इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदना पसंद कर रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी भी अपने आस-पास से गुज़र रहे इलेक्ट्रिक वाहन की आवाज सुनी है? अगर नहीं…तो खबर भी इसी को लेकर है. दरअसल इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) जब भी कम स्पीड पर चलते हैं, तो कोई आवाज नहीं आती है. इसके चलते एक्सीडेंट के चांस बढ़ते जा रहे हैं. आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक वाहनों में सेफ्टी के लिहाज से क्या-क्या होंगे बदलाव.

बता दें, आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों में सुरक्षा के लिहाज से साउंड अलर्ट जरूरी होगा. (Sound alert for Safety) ये स्पेशल साउंड 20-30kmph की रफ्तार पर गाड़ियों में जरूरी होगा. इसको लेकर CMVR-TSC ने फाइनल ड्राफ़्ट को मंजूरी दी है. लेकिन ये विभाग सड़क परविहान मंत्रालय के अधीन होगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्टेशल साउंड इफेक्ट डालने की व्यवस्था गाड़ी बनाने वाली कंपनियों को करनी होगी.

क्या-क्या होंगे बदलाव 

  • कम स्पीड पर चलने के दौरान सुनाएगी देगी अलग आवाज  
  • 20-30kmph की रफ्तार पर गाड़ियों में जरूरी होगा स्पेशल साउंड
  • पैदल चलने वालों को अलर्ट करेगी आवाज 
  • नए साउंड फीचर से आसपास चलने वाले लोग होंगे सतर्क

बढ़ रहे थे एक्सीडेंट के मामले

दरअसल जब भी कोई ईवी (EV) स्लो स्पीड पर चलता है, तो उसकी कोई आवाज सुनाई नहीं देती है. ऐसे में एक्सीडेंट के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसी को कंट्रोल में लाने के लिए जल्द ही कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों में साउंड फीचर ऐड करेगी. इस फीचर के ऐड होने के बाद आसपास चलने वाले लोग आवाज से सतर्क होंगे. क्योंकि हाई स्पीड पर तो गाड़ी, हवा, टायर से निकलने वाली आवाज, पर्याप्त होती है, जिससे लोगों को पहले ही पता लग जाता है कि कोई वाहन आ रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top