All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Air India: ‘टाटा ग्रुप’ ने जनवरी में किया था अधिग्रहण, अब सरकार को तीन महीने में मिलीं इतनी शिकायतें

देश के नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि एयर इंडिया के खिलाफ पिछले तीन महीनों में लगभग एक हजार शिकायतें मिली हैं। जून महीने में डीजीसीए ने भी एयर इंडिया पर दस लाख का जुर्माना लगाया था।

ये भी पढ़ें:-Work From Home का नया नियम सरकार ने किया जारी- इस जोन के लोग अब एक साल तक घर से कर सकेंगे काम; जानें डिटेल्स

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया के खिलाफ सरकार को बीते तीन महीनों में लगभग एक हजार यात्रियों की शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें किराए के रिफंड, फ्लाइट की ओवर बुकिंग और कर्मचारियों के व्यवहार जैसे अलग-अलग कारणों से जुड़ीं हैं। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात की जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि पिछले साल आठ अक्टूबर को एयर इंडिया का अधिग्रहण बिड जीतने के बाद टाटा ग्रुप ने इस साल 27 जनवरी को एयर इंडिया का कार्यभार अपने हाथों में ले लिया था।

ये भी पढ़ें:-Indian Railways: रेलवे यात्र‍ियों को बड़ा झटका, ट्रेन में खाना मंगाना हुआ महंगा; यहां देख‍िए नई रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इससे पहले बीते 14 जून को एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने कहा था कि कि उसने एयर इंडिया पर वैध टिकट होने के बावजूद पैसेंजर्स को बोर्ड नहीं करने देने और उचित मुआवजा नहीं देने के कारण 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top