All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Honda अगले महीने लॉन्च करेगी नई प्रीमियम बाइक, देखें कैसा होगा मॉडल?

HMSI ने पहले बताया था कि कंपनी का लक्ष्य देश में अपने प्रीमियम मॉडल के लाइनअप का विस्तार करना है. एक्टिवा-निर्माता ने दिल्ली-एनसीआर में स्थित अपने मानेसर प्लांट को भी तैयार किया है.

नई दिल्ली. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि वह अगस्त में एक नई प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में उतारेगी. हालांकि कंपनी ने आगामी मॉडल के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि नई बाइक होंडा की बिगविंग प्रीमियम सीरीज डीलरशिप पर बेची जाएगी.

HMSI ने पहले बताया था कि कंपनी का लक्ष्य देश में अपने प्रीमियम मॉडल के लाइनअप का विस्तार करना है. एक्टिवा-निर्माता ने दिल्ली-एनसीआर में स्थित अपने मानेसर प्लांट को भी तैयार किया है, ताकि उच्च क्षमता वाली बाइक को असेंबल किया जा सके और उत्पादन किया जा सके. इस प्लांट में वर्तमान में कई प्रीमियम होंडा टू-व्हीलर वाहनों जैसे CBR650R, CB650F और अफ्रीका ट्विन को असेंबल किया जाता है.

इस दिन लॉन्च होगी बाइक
कंपनी 8 अगस्त के लिए इनविटेशन शेयर किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस नई बाइक के कीमत का खुलासा किया जा सकता है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार,मिड कैपेसिटी वाली बाइक 500cc उत्पाद होने की संभावना है, जो रेट्रो क्रूजर परिवार की मौजूदा H’ness 350 सीरीज का हिस्सा नहीं होगी.

KTM एडवेंचर सीरीज को देगी टक्कर
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकने वाली बाइक्स की एक सीरीज है, जिसकी घोषणा वह भारत के लिए कर सकती है. साथ ही हाल ही में Honda CRF300L को भी भारत में देखा गया था. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. कंपनी देश में CRF300L या CRF500L के रूप में एक ऑफ-रोडर पेश कर सकती है, जो KTM एडवेंचर सीरीज को टक्कर दे सकती है.

इस कंपनी से मिलाया हाथ
हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी किंड्रील के साथ करार किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत किंड्रील, कंपनी को उसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मुद्दों में बेहतर बनाने में मदद देगी. अभी किंड्रील सभी होंडा डीलरों के लिए प्लांट उत्पादन कार्यों, उद्यम और डीलर प्रबंधन प्रणाली संबंधी इंन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विस का मैनेजमेंट करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top