PNB Pre-Approved Personal Loan: इमर्जेंसी में पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो खाताधारक बैंक के पीएनबी वन ऐप (PNB One App) के जरिए 4 क्लिक और सिंगल OTP के जरिए फटाफट लोन ले सकते हैं.
PNB Pre-Approved Personal Loan: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपने खाताधारकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इमर्जेंसी में पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाए तो खाताधारक बैंक के पीएनबी वन ऐप (PNB One App) के जरिए 4 क्लिक और सिंगल OTP के जरिए फटाफट लोन ले सकते हैं. बैंक की ओर से खाताधारकों को इंस्टैंट लोन की सुविधा दी जा रही है. पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें:- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, लागू होगा आठवां वेतन आयोग! जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
सिंगल ओटीपी में पाएं इंस्टैंट लोन
PNB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, अचानक फंड की जरूरत में? प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन पर भरोसा करें! पीएनबी वन मोबाइल ऐप के जरिए सिंगल ओटीपी के साथ फंड प्राप्त करें. इंट्रेस्टेड? आवेदन करने के लिए http://instaloans.pnbindia.in पर जाएं या 18001802222 पर कॉल करें.
पर्सनल लोन
पर्सनल लोन, सामान्य तौर पर अलग-अलग पर्सनल जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि शिक्षा, मेडिकल ट्रिटमेंट, शादी, यात्रा आदि से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए. ये अनसिक्योर्ड लोन हैं और इसमें किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं है. इसलिए, ये लेंडर्स के लिए जोखिम भरे होते हैं और इसकी ब्याज दर अधिक होती है.
ये भी पढ़ें:- Income Tax Return: इनकम टैक्स रिफंड का क्लेम बनने पर भी अकाउंट में नहीं आएगा 1 रुपया, जानिए क्या है यह नियम?
OTP भरें, खाते में पैसे पाएं
PNB के प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए खाताधारकों को सिर्फ एक OTP दर्ज करना है और इसके साथ ही अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स देनी है. इसके बाद में लोन के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. प्री-अप्रूव्ड लोन के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. इस लोन के लिए किसी पेपर वर्क करने की जरूरत नहीं है.