All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Updates: शेयर मार्केट में आई बहार, सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी उछाल, इस शेयर ने दिया धमाकेदार रिटर्न

stock_market

Stock Market Closing Update on 20 July 2022: आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15% की तेजी के साथ 55,397.53 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 154.70 अंक यानी 0.95% की तेजी के साथ 16,495.25 अंकों पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें500 के नोट की पहचान : 500 रुपये के नोट पर दिख जाये यह निशान तो समझ जाएं नकली है नोट

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में लगातार 3 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही है. आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार में हरियाली दिखी. बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुलने के साथ ही दिन भर हरे निशान में ही कारोबार करता रहा. दिन भर के ट्रेडिंग सेशन के बाद बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15% की तेजी के साथ 55,397.53 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 154.70 अंक यानी 0.95% की तेजी के साथ 16,495.25 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?

आज सुबह ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. हरे न‍िशान से कारोबार की शुरुआत करने वाले सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी शुरुआत से ही मजबूत स्‍थ‍ित‍ि में द‍िखाई द‍िए. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 597.53 अंक चढ़कर 55,365.15 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 16,562.80 पर खुला.ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 29 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. BSE पर बुधवार को 2434 शेयर में कारोबार हो रहा है. इसमें से 1961 शेयर में तेजी है जबकि 392 शेयर गिरे हैं.

ग्लोबल मार्केट का का हाल

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजार में भी शानदार तेजी देखी गई. डाओ जोंस 750 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. नैस्डैक में 3 प्रत‍िशत की तेजी दर्ज की गई. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DIIS ने कैश में 101 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

ये भी पढ़ें– पीएफ खाता बंद होने पर कब तक मिलता है ब्‍याज, क्‍या बिना अंशदान के भी एक्टिव रहेगा आपका पीएफ अकाउंट?

एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 20 जुलाई को फिर गिरावट दिखी है. आज LIC के शेयर 1.75 अंक यानी 0.25% की गिरावट के साथ 687.10 पर ट्रेड कर रहे हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top