All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अंग्रेज भी करने लगे हैं भारत की नकल, बारिश करवाने को अब यूके में भी हो सकती है मेंढकों की शादी!

इन दिनों यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में भीषण गर्मी पड़ रही है. देश में बारिश हो,इसके लिए यहां के लोग भारत का उदाहरण लेते हुए अपने यहां भी मेंढकों की शादी (Frogs Marriage) करवा सकते हैं.

भारत में कई तरह की रस्में और परम्पराएं मानी जाती है. इनमें से कुछ को विज्ञान भी सपोर्ट करता है. लेकिन कुछ ऐसे रिवाज हैं, जिन्हें अन्धविश्वास में सदियों से माना जा रहा है. भारत के कुछ इलाकों में आज भी लोग बारिश होने के लिए मेंढकों की शादी (Frogs Marriage) करवाते हैं. माना जाता है कि इसके बाद देश में अच्छा मानसून देखने को मिलता है. इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन इसके बाद भी हर साल ये शादी करवाई जाती है और लोगों का कहना है कि इसके बाद जमकर बारिश होती है. ऐसा ही इस साल भी किया गया है.

भारत की इस परंपरा की तस्वीरें अब विदेशों में भी खूब सरकुलेट हो रही है. खासकर यूके में. अभी यूके के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे परेशान लोग रहत के लिए बारिश की बाट जोह रहे हैं. इन व्याकुल लोगों को जैसे ही भारत में बारिश लाने के लिए करवाई जाने वाली इस पूजा के बारे में पता चला, वहां भी लोग मेंढकों की शादी करवाने के लिए तैयार हो गए हैं. यूके के कई लोगों ने वायरल होती इस शादी की तस्वीरों पर कमेंट करते हए लिखा कि शौयद अब बारिश का एक मात्र यही उपाय बचा हुआ है.

हाल ही में भारत में हुई ये शादी
भारत में अभी वैसे तो मानसून चल ही रहा है. लेकिन अभी भी कई इलाकों में बारिश नहीं हुई है. ऐसे में बीते दिनों गोरखपुर में दो मेंढकों की शादी करवाई गई. कहा जाता है कि इस शादी से इंद्र देव खुश हो जाते हैं और जमकर बारिश करवाते हैं. इस शादी के बाद गोरखपुर, जहां बारिश नहीं हो रही थी, तुरंत ही बादल घिर आए और जमकर बारिश होने लगी. शादी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आए थे. साथ ही पुजारी ने मन्त्र जाप के बीच दोनों मेंढकों की शादी करवाई.

अंग्रेजों में जाएगी उम्मीद
इस शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. यूके के कई लोग अब इस शादी को अपने देश में करवाने की मांग कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि शायद अब यही शादी वहां गर्मी से निजात दिला सकती है. बता दें कि यूके के ज्यादातर हिस्सों में पारा चालीस के पार ही जा रहा है. साथ ही कई नदी-नाले सुख चुके हैं. लोगों को बारिश की वजह से काफी तकलीफ झेलनी पड़ रही है. ऐसे में अब इस शादी पर वहां के लोगों की उम्मीद टिकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top