All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब राशन की दुकानों की पहरेदारी करेंगे कैमरे, जानें- कार्डधारकों को इससे क्या होगा फायदा?

CCTV to guard ration shops: एक संसदीय समिति ने यह सिफारिश की है कि राशन की दुकानों की निगरानी सीसीटीवी से की जानी चाहिए. साथ ही हेल्पलाइन व्यवस्था में भी सुधार किया जाना चाहिए. ‘हेल्पलाइन नंबर’ के उचित तरीके से काम करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें बिल गेट्स को पछाड़ कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, जानें – कितनी संपत्ति के मालिक हैं अडानी?

संसद की एक समिति ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थियों की शिकायतों के समाधान के लिये ‘हेल्पलाइन नंबर’ व्यवस्था को दुरुस्त करने और राशन दुकानों (Ration Shops) से सामानों के वितरण तथा कालाबाजारी (Black Marketing) पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने की सिफारिश की है.

खाद्य और उपभोक्ता मामलों तथा जन वितरण पर संसद की स्थायी समिति ने यह भी सिफारिश की है कि सरकार को सस्ते गल्ले की दुकानों पर नजर रखने के लिये स्वतंत्र रूप से औचक निरीक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए. 

समिति ने 19 जुलाई को संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘…एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) के गोदामों में अनाज भंडार के संयुक्त निरीक्षण तथा खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग में गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ की मौजूदगी के बावजूद लाभार्थियों की तरफ से अनाज की खराब गुणवत्ता को लेकर कई शिकायतें मिली हैं

रिपोर्ट के अनुसार, यह कुछ बिचौलियों की करतूत हो सकती है. ऐसे लोग अच्छी गुणवत्ता वाले खाद्यान्नों को राशन की दुकानों की जगह ‘दूसरी जगह’ पहुंचाते हैं और गरीब लोगों को निम्न गुणवत्ता का सामान मिलता है.

इसमें कहा गया है कि कभी-कभी लाभार्थी अपनी शिकायतें संबंधित एजेंसियों तक नहीं पहुंचा पाते.

समिति ने कहा कि विभिन्न राज्यों में टेलीफोन नंबर 1967 और 1800 के जरिये 24 घंटे काम करने वाली शिकायत निवारण व्यवस्था है. लेकिन यह लाभार्थियों की रोजाना की समस्याओं के समधान में मददगार नहीं हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘…हर कोई जानता है कि ये टोल फ्री नंबर लाभार्थियों की जरूरतों के अनुसार कारगर नहीं हैं और ज्यादतार समय संबंधित अधिकारी कॉल उठाते ही नहीं.’’

समिति ने कहा कि इन ‘हेल्पलाइन नंबर’ के उचित तरीके से काम करने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही बढ़ेगी. राज्य सरकारों को इस हेल्पलाइन नंबर को सुदृढ़ करना चाहिए और राशन दुकानों पर नजर रखने को सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कमजोरी: कई कॉइन्स में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट

रिपोर्ट में गुणवत्ता मुद्दे के समाधान और नियंत्रण के लिये व्यापक स्तर पर गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ स्थापित करने की भी सिफारिश की गयी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top