All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: श‍िव भक्‍तों को हर‍िद्वार के ल‍िए हर रोज चलेगी अनर‍िजर्व कांवड़ स्‍पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

kangra_train

Indian Railways: उत्‍तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन क‍िया जा रहा है. 04018 दिल्‍ली जं.-हरिद्वार दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल तत्‍काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी. यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं. से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 00.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

नई दिल्‍ली. कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के शुरू होने से पहले राज्‍य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट रहती हैं. ज‍िस राज्‍य से कांवड़ यात्रा होकर गुजरती हैं, वहां की कानून व्‍यवस्था से लेकर तमाम जुड़ी सुव‍िधाओं पर गंभीरता से काम क‍िया जाता है. इस कड़ी भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी इन श्रद्धालुओं के आवागम को लेकर पूरी तरह से गंभीर रहती है. कांवड़ यात्र‍ियों के ल‍िए मौजूदा ट्रेनों में कोच बढ़ोतरी से लेकर कांवड़ स्‍पेशल ट्रेन (Kanwar Special Train) तक चलाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंSBI ATM Rule: SBI के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अब इस नंबर के बिना ATM से नहीं निकलेंगे कैश, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

उत्‍तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्‍नानुसार क‍िया जा रहा है:-

04018 दिल्‍ली जं.-हरिद्वार दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल तत्‍काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी. यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं. से सांय 05.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन तड़के 00.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 04017 हरिद्वार-दिल्‍ली जं. दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल रेलगाड़ी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी. यह ट्रेन हरिद्वार से मध्‍यरात्रि 01.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 08.25 बजे दिल्‍ली जं. पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंPM Kisan : आने वाली है 12वीं किस्‍त, आपने भी किया है आवेदन तो लिस्‍ट में चेक करें अपना नाम, बहुत आसान है तरीका

सामान्‍य श्रेणी के कोचों वाली 04018/04017 दिल्‍ली जं.-हरिद्वार-दिल्‍ली जं. दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल मार्ग में दिल्‍ली शाहदरा, गोकलपुर सबोली हॉल्‍ट, बेहटा हाज़ीपुर, नोली, नुश्रताबाद खरखर, गोलनथरा, फखरपुर हॉल्‍ट, खेकड़ा, सन्‍हेरा हॉल्‍ट, अहेरा हॉल्‍ट, बागपत रोड, सुजरा, अलवरपुर, बरका, बडौत, बाओली, कासिमपुर खेडी, बुधपुर, असारा हाल्‍ट, ऐलम, कांधला, खण्‍डरवाली, गुजरावाला, शामली, सिलावर, हिंद मोटर, हरीशपुर, थाना भवन, ननौता, सोना अर्जुनपुर, रोयापुरम, भानखला हॉल्‍ट, मनानी, टपरी, रूडकी और ज्‍वालापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top